-
Upload to Facebook
बैसाखी का मौका आया है;
ठंडी हवा का झौंका आया है;
लेकिन आप बिना सब अधूरा है;
लौट आओ हमने खुशियों को रोका है।
बैसाखी मुबारक हो! -
Upload to Facebook
एक विनती:
शादीशुदा आदमी को अप्रैल फूल न बनाएँ, क्योंकि उसे ससुराल वालों ने पहले ही बना दिया है।
~ जनहित में जारी। अखिल भारतीय ससुराल पीड़ित दामाद संघ! -
Upload to Facebook
एक ही इंसान आज तक मुझे अप्रैल फूल बना पाया है।
मेरा ससुर। -
Upload to Facebook
लाल, हरा, नीला,पीला, फागुन के रंग हैं हज़ार;
इन सब रंगों को लेकर हम आये हैं आपके द्वार;
रंग-बिरंगी खुशियाँ लेकर देखो आया है होली का त्यौहार।
होली मुबारक! -
Upload to Facebook
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार;
अपनों का प्यार, यही है होली का त्यौहार।
होली की आप सब को शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
फ़ागुन का महीना, वो मस्ती के गीत;
रंगों का मेल, वो नटखट सा खेल;
दिल से निकलती है ये प्यारी सी बोली;
मुबारक हो आप सब को ये रंग भरी होली!
होली मुबारक! -
Upload to Facebook
होती है मुझ पर रोज तेरी रहमतों के रंगों की बारिश,
मैं कैसे कह दूँ मेरे मालिक, होली साल में एक बार आती है!
सभी को होली की शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
राधा का रंग और कन्हैया की पिचकारी;
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी;
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली;
इसलिए कहते हैं मुबारक हो सबको होली।
होली की शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
होली आने वाली है, रंगों से ना डरें;
रंग बदलने वालों से डरें! -
Upload to Facebook
होली आने वाली है और इस बार किसी ने पानी की बचत पर ज्ञान दिया तो ठीक नहीं होगा।
मैं वही पानी इस्तेमाल करूँगा जो मैंने ठंड में नहीं नहाके बचाया था।