-
Upload to Facebook
सब बहनो को भाईयों का साथ मुबारक हो;
सब भाईयों की कलाईयों को बहनो का प्यार मुबारक हो;
रहे ये सुख हमेशा आपकी ज़िंदगी में;
आप सब को राखी का पावन-पवित्र त्यौहार मुबारक हो।
राखी मुबारक! -
Upload to Facebook
याद है वो हमारा बचपन,
वो लड़ना-झगड़ना और वो मना लेना;
बस यही होता है भाई-बहन का प्यार,
इसी प्यार को बढ़ाने आया है राखी का यह शुभ त्यौहार।
राखी की बहुत-बहुत बधाई! -
Upload to Facebook
आज दिन बहुत ख़ास है,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
तुम्हारे सुकून की खातिर,
तुम्हारा भाई हमेशा तेरे पास है।
रक्षा बंधन की शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
रोली है, राखी है और है मिठाई;
अब तो बस इंतज़ार है तुम्हारा, जल्दी से आ जाओ तुम मेरे भाई।
रक्षा बंधन की शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
रक्षाबंधन विशेष:
भाई: तुझे उपहार में क्या चाहिए?
बहन: बस एक वचन चाहिए।
भाई: कैसा वचन?
बहन: कभी भी माँ बाप को वृद्ध आश्रम छोड़कर नहीं आएगा।
भाई: तू भी वचन दे कि अपने सास-ससुर को उनके लडके से दूर नहीं करेगी। -
Upload to Facebook
8 अगस्त तक किसी लड़की को फ्रेंड रिक्वेस्ट न भेजें।
आपकी ज़रा सी गलती आपको भाई बना सकती है। -
Upload to Facebook
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जायें,
हो आपका मुक़द्दर इतना रौशन कि,
आमीन कहने से पहले आपकी हर दुआ कबूल हो जाये!
ईद मुबारक! -
Upload to Facebook
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियाँ;
ईद मिटा देती है इंसानों में दूरियां;
ईद है खुदा का एक नयाम तबरोक;
इसलिए कहते हैं ईद मुबारक सब लोग!
ईद मुबारक! -
Upload to Facebook
देखो है आया बैसाखी का त्यौहार, चारों तरफ है खुशियों की बहार;
चलो मिल के हम सब नाचें गायें, मिल के हम सब ख़ुशी मनायें!
देखो है आया बैसाखी का त्यौहार, चारों तरफ है खुशियों की बहार;
आप सब को बैसाखी की हार्दिक बधाई! -
Upload to Facebook
नाचो गाओ हमारे साथ;
आया है बैसाखी का त्यौहार;
मना लो खुशियाँ सबके साथ;
आई है अब मौजों की बहार;
मुबारक हो आपको बैसाखी का त्यौहार।