-
Upload to Facebook
माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिन्होंने प्रीत की डोर;
हरे कृष्ण, हरे मुरारी, पूजती है जिन्हें दुनिया सारी;
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनायें।
जन्माष्टमी की शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आयें,
आप खुशियों के दीप जलायें,
परेशानी आपसे आँखे चुराये,
कृष्ण जन्माष्टमी की आपको शुभकामनायें।
जन्माष्टमी मुबारक! -
Upload to Facebook
मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरा न है कोई,
जाके सिर मोर मुकुट है हैं मेरे प्रभु सोई।
आप सब को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को,
आओ मिलकर करें उनका गुणगान,
जो सबको राह दिखाते हैं, और सबकी बिगड़ी बनाते हैं।
सभी को जन्माष्टमी की शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,
प्रेम का जिसने हम सबको राह दिखाया।
जन्माष्टमी की शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
राधा की भक्ति, मुरली की मिठास, माखन का स्वाद और गोपियों का रास;
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का यह दिन ख़ास।
जन्माष्टमी की शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
कृष्ण जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को हम सब का प्रणाम।
सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई! -
Upload to Facebook
मैया यशोदा का लाल, गोकुल का वो है ग्वाल;
जिनके जन्म से हुआ गोकुल और बृज निहाल;
कृष्ण - कन्हैया रखे आपक सबको खुशहाल।
कृष्ण जन्माष्टमी की सभी की हार्दिक बधाई! -
Upload to Facebook
मिश्री से भी ज़्यादा मीठे हैं कान्हा के बोल;
कोई कैसे लगाये उनका मोल;
हीरे से ज़्यादा हैं हमारे कृष्ण अनमोल;
बसा के मन में बाल गोपाल को,
मुख से बोलो 'जय श्री कृष्ण' के बोल।
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
गोकुल में जो करे निवास;
गोपियों संग जो रचाये रास;
देवकी यशोदा जिनकी मैया;
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया।
कृष्ण जन्माष्टमी की आप सबको बधाई!