-
Upload to Facebook
गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया;
दुनिया के गम से मुझे, अनजान बना दिया;
उनकी ऐसी कृपा हुई, गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया।
शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
गणेश उत्सव के पावन पर्व में;
आपका जीवन सुख शांति और धन से भरा हो;
जीवन में आपको सफलता मिले।
आप सबको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी;
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
भगवान श्री गणेश की कृपा बनी रहे आप पर हर दम;
हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में आपके न आये कोई गम।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
सुख करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया;
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया;
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ती मोरया!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे,
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे,
हम मिलजुल कर रहें ऐसे कि मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे।
स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
हर दिन, हर पल, देश का गुणगान करें हम;
यह देश हमारी मातृभूमि है, इसका सम्मान करें हम;
कितनी लड़ाई लड़ करके, वीरों ने देश को आजाद किया,
आओ शीश झुकायें इस तिरंगे के आगे और वन्दे मातरम गायें हम।
स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
चढ़ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होंने सीने पर गोली, हम उनको प्रणाम करते हैं।
जो मिट गये देश पर, हम सब उनको सलाम करते हैं।
सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई! -
Upload to Facebook
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान है।
15 अगस्त की बधाई! -
Upload to Facebook
मैं भारत बरस का हरदम सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
15 अगस्त की सभी देशवासियों को बधाई!