-
Upload to Facebook
जिस दिन प्रेम की शक्ति, शक्ति के प्रति प्रेम पर हावी हो जायेगी, दुनिया में अमन आ जायेगा।
~ महात्मा गाँधी
गाँधी जयंती की बधाई! -
Upload to Facebook
सिर्फ एक सत्य, एक अहिंसा;
दो ही जिनके हथियार, उन हथियारों से करवाया देश को आज़ाद;
ऐसे महान हमारे बापू को उनकी जयंती पर हम सबका सलाम।
गाँधी जयंती की शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
बुराई का होता है विनाश, दशहरा लाता है उम्मीद की आस;
रावण की तरह आपके दुःखों का हो विनाश, आपके घर हो सदा हर्षोल्हास!
दशहरे की शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
अधर्म पर धर्म की विजय,
असत्य पर सत्य की विजय,
बुराई पर अच्छाई की विजय,
पाप पर पुण्य की विजय,
अत्याचार पर सदाचार की विजय,
क्रोध पर दया, क्षमा की विजय,
अज्ञान पर ज्ञान की विजय,
रावण पर श्रीराम की विजय के प्रतीक पावन पर्व विजयदशमी की हार्दीक शुभकामनायेँ! -
Upload to Facebook
जैसे राम ने जीत लंका को, वैसे आप भी जीतें सारी दुनिया;
इस दशहरे मिल जायें आप को दुनिया भर की सारी खुशियाँ!
दशहरे की शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
असत्य पर सत्य की जीत के त्यौहार विजयदशमी की आपको और आपके परिवार को हार्दिक-हार्दिक शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
इस दीवाली अपने माँ-बाप को खुश करें।
पटाखों की जगह अपने मोबाइल को आग लगाएं। -
Upload to Facebook
माँ पत्नी दोनों ही आपकी गुरू हैं।
माँ का कहना है कि पत्नी सिखाती है और पत्नी का कहना है कि माँ सिखाती है।
विनम्रता की पराकाष्ठा है कि 'सिखाने' का श्रेय भी खुद नहीं लेते। -
Upload to Facebook
गुरूदेव के श्रीचरणों में,
श्रद्धा सुमन संग वंदन;
जिनके कृपा नीर से,
जीवन हुआ चंदन;
धरती कहती अंबर कहते,
कहती यही तराना;
गुरू आप ही पावन नूर हैं,
जिनसे रौशन हुआ जमाना।
शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊँ मैं मोल;
लाख कीमती धन भला,
गुरु है मेरा अनमोल।
शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें!