दिवाली पर जमकर पटाखे फोड़ना, पर्यावरण की रक्षा न्यू ईयर पर करेंगे। |
चाँद की पूजा करके करती हूँ मैं तेरी सलामती की दुआ, तुझे लग जाए मेरी भी उम्र गम रहे हर पल तुझसे जुदा। करवा चौथ की बधाई! |
ख़ुशी से दिल को आबाद करना, गम को दिल से आज़ाद करना; बस एक गुजारिश है आपसे, ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना। करवा चौथ की शुभकामनाएं! |
ये चीन वाली लाईट का विरोध कब से करना है WhatsApp पर। दिवाली आनेवाली है। |
मैंने भी तुम्हारे लिए व्रत रखा है। ऐसा बोल कर ऑफिस में समोसे ठूसने वाले पतियों... इस बार करवाचौथ रविवार को है। |
लिख दी जिसने कथा पवित्र सीता-राम की, साथ ही बताई भक्ति राम भक्त हनुमान की, प्रेम भाई भरत और लक्ष्मण का अनूठा, कैसे माँ कौशल्य और दशरथ से भाग्य था रूठा, ऐसे महान ऋषि वाल्मीकि जी की जयंती पर सभी को हार्दिक बधाई! |
रामायण के हैं जो रचयिता, संस्कृत के हैं जो कवि महान; ऐसे हमारे पूज्य गुरुवर, उनके चरणों में उनके हमारा प्रणाम। वाल्मीकि जयंती की शुभकामनायें! |
राम-सीता हैं मेरे पूज्य प्रभु, इनके चरणों में करुं मैं नमस्कार; जब भी हो नया सुनहरा सवेरा, राम-राम नाम जपूं मैं बार-बार। वाल्मीकि जयंती की शुभकामनायें! |
देश के लिए जिसने विलास को ठुकराया था; त्याग विदेशी धागे उसने खुद ही खादी बनाया था; पहन के काठ की चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया था; वो राष्ट्र पिता, बापू हमारा महात्मा गाँधी कहलाया था! गाँधी जयंती की हार्दिक बधाई! |
खादी जिसकी है पहचान; कर्म ही जिसकी शान है; सत्य और अहिंसा जिसकी जान है; हिंदुस्तान ही जिसका इमान है; वो हमारे बापू, महान हैं। गाँधी जयंती की सभी देश वासियों को बधाई! |