-
Upload to Facebook
दिवाली पर जमकर पटाखे फोड़ना, पर्यावरण की रक्षा न्यू ईयर पर करेंगे। -
Upload to Facebook
चाँद की पूजा करके करती हूँ मैं तेरी सलामती की दुआ,
तुझे लग जाए मेरी भी उम्र गम रहे हर पल तुझसे जुदा।
करवा चौथ की बधाई! -
Upload to Facebook
ख़ुशी से दिल को आबाद करना,
गम को दिल से आज़ाद करना;
बस एक गुजारिश है आपसे,
ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना।
करवा चौथ की शुभकामनाएं! -
Upload to Facebook
ये चीन वाली लाईट का विरोध कब से करना है WhatsApp पर।
दिवाली आनेवाली है। -
Upload to Facebook
मैंने भी तुम्हारे लिए व्रत रखा है।
ऐसा बोल कर ऑफिस में समोसे ठूसने वाले पतियों...
इस बार करवाचौथ रविवार को है। -
Upload to Facebook
लिख दी जिसने कथा पवित्र सीता-राम की,
साथ ही बताई भक्ति राम भक्त हनुमान की,
प्रेम भाई भरत और लक्ष्मण का अनूठा,
कैसे माँ कौशल्य और दशरथ से भाग्य था रूठा,
ऐसे महान ऋषि वाल्मीकि जी की जयंती पर सभी को हार्दिक बधाई! -
Upload to Facebook
रामायण के हैं जो रचयिता, संस्कृत के हैं जो कवि महान;
ऐसे हमारे पूज्य गुरुवर, उनके चरणों में उनके हमारा प्रणाम।
वाल्मीकि जयंती की शुभकामनायें! -
Upload to Facebook
राम-सीता हैं मेरे पूज्य प्रभु, इनके चरणों में करुं मैं नमस्कार;
जब भी हो नया सुनहरा सवेरा, राम-राम नाम जपूं मैं बार-बार।
वाल्मीकि जयंती की शुभकामनायें! -
Upload to Facebook
देश के लिए जिसने विलास को ठुकराया था;
त्याग विदेशी धागे उसने खुद ही खादी बनाया था;
पहन के काठ की चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया था;
वो राष्ट्र पिता, बापू हमारा महात्मा गाँधी कहलाया था!
गाँधी जयंती की हार्दिक बधाई! -
Upload to Facebook
खादी जिसकी है पहचान;
कर्म ही जिसकी शान है;
सत्य और अहिंसा जिसकी जान है;
हिंदुस्तान ही जिसका इमान है;
वो हमारे बापू, महान हैं।
गाँधी जयंती की सभी देश वासियों को बधाई!