-
Upload to Facebook
सुख-समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ,
और लाखों खुशियाँ मिले इस दीवाली पर।
दीवाली की शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार,
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार,
मुबारक हो आप सब को दीपावली का यह पावन त्यौहार!
शुभ दीपावली! -
Upload to Facebook
दीप से दीप जले तो हो दीपावली,
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली,
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत,
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली।
शुभ दीपावली! -
Upload to Facebook
ਹੱਸਦੇ-ਹੱਸਦੇ ਦੀਵੇ ਜਗਾਓ, ਨਵੀਆਂ ਖੁਸ਼ੀਆਂ ਜੀਵਨ ਵਿੱਚ ਲੈ ਆਓ,
ਦੁੱਖ-ਦਰਦ ਸਾਰੇ ਭੁੱਲ ਕੇ, ਸੱਭ ਨੂੰ ਆਪਣੇ ਗਲੇ ਲਗਾਓ।
ਆਪ ਸੱਭ ਨੂੰ ਦੀਵਾਲੀ ਦੀਆਂ ਬਹੁਤ-ਬਹੁਤ ਮੁਬਾਰਕਾਂ! -
Upload to Facebook
धन धान्य भरी है धनतेरस;
धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक;
माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक;
आओ मिल करें पूजन उनका, जो हैं जीवन की उद्धारक।
धनतेरस की शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
घनर-घनर बरसे जैसे घटा,
वैसे ही हो धन की वर्षा;
मंगलमय हो यह त्यौहार,
भेंट में आये उपहार ही उपहार।
धनतेरस की शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
सोने का रथ, चांदी की पालकी,
बैठकर जिसमें है लक्ष्मी माँ है आयी,
देने आपके परिवार को धनतेरस की बधाई।
धनतेरस की हार्दिक बधाई! -
Upload to Facebook
आपके घर में धन की बरसात हो,
लक्ष्मी क वास हो,
संकटों का नाश हो,
शान्ति का वास हो।
यही हमारी प्रभु से अरदास है।
धनतेरस की शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
दीपावली की शुभ कामनाएं कोई भी एडवान्स में न दे,
हम दीपावली के दिन कहीं भाग कर नहीं जायेंगे। -
Upload to Facebook
न इश्क़ में, न पढाई में, न किसी की जुदाई में;
जो दर्द मिलता है दिवाली की सफाई में।
साला कमर टूट जाती है।