-
Upload to Facebook
सबके दिलों में हो सबके लिये प्यार,
आने वाला हर दिन लाये खुशियाँ बेशुमार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम,
नए साल का मिलकर सब स्वागत करें हम।
नए साल की शुभ कामनाएं! -
Upload to Facebook
मेरी दुआ है कि आपको आने वाले साल में 12 महीने खुशियां मिलें,
52 हफ्ते कामयाबी मिले और आपके 365 दिन मजेदार रहें।
नए साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं! -
Upload to Facebook
इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह,
हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे!
क्रिसमस की शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
जीवन में लाए खुशियां अपार,
सांता क्लॉज़ आए आपके द्वार;
शुभकामना हमारी करो स्वीकार,
शुभ हो क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार!
क्रिसमस की हार्दिक बधाई! -
Upload to Facebook
क्रिसमस आया क्रिसमस आया,
बच्चों का है मन ललचाया।
सांता क्लॉज़ आएंगे, नए खिलौने लाएंगे।
सांता क्लॉज़ ने दी आवाज, यीशु की ये याद का दिन है,
बच्चों का ये प्यार का दिन है।
क्रिसमस की बधाई! -
Upload to Facebook
देवदूत बनके कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी, पूरी करके जायेगे,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
तोहफे खुशियों के दे जायेगा!
क्रिसमस की शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
जन को नदरि कर्म तिन कार।।
नानक नदरी नदिर निहाल।।
गुरु नानक देव जी के गुरुपुरब की हार्दिक बधाई! -
Upload to Facebook
नानक नीच कहे विचार,
वारेया ना जावाँ एक वार;
जो तुध भावे साईं भली कार,
तू सदा सलामत निरंकार।
गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की हार्दिक बधाई! -
Upload to Facebook
मन में सींचो हर हर नाम अंदर कीर्तन होर गुण गाम,
ऐसी प्रीत करो मन मेरे आठ पहर प्रभ जानो नेहरे,
कहो गुरु जी का निर्मल बाग हर चरणी ता का मन लाग,
नानक नीच कहे विचार वारिआ ना जावा एक वार,
जो तुद भावे साई भली कार तू सदा सलामत निरंकार ।
गुरु नानक देव जी के गुरुपुरब की बधाई! -
Upload to Facebook
रौशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये,
लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आये;
हर शहर सजा हो ऐसे जैसे अयोध्या हो,
आओ हर द्वार, हर गली, हर मोड़ पे हम दीप जलायें।
सभी को दीपवाली की हार्दिक बधाई!