-
Upload to Facebook
हर तरफ देखो लग रहा, "जय हिन्द" का नारा है,
लिए तिरंगा हाथ में देश, झूम रहा आज सारा है;
मनाओ मिल कर सब खुशियाँ कि आया "राष्ट्र पर्व" गणतंत्र दिवस हमारा है।
गणतंत्र दिवस की बधाई! -
Upload to Facebook
आओ करें प्रतिज्ञा हम सब इस गणतंत्र दिवस पर,
सब चलें बापू के आदर्शों पर और एक नया समाज बनायेंगे;
भारत माँ के वीर सपूतों के बलिदानों को हम व्यर्थ न जानें देंगे,
जाति,धर्म के भेदभाव से ऊपर उठकर नया समाज बनायेंगे।
गणतंत्र दिवस की बधाई! -
Upload to Facebook
आओ तिरंगा लहराये, आओ तिरंगा फहराये;
अपना गणतंत्र दिवस है आया, झूमे, नाचे, खुशी मनायें;
अपना 69वाँ गणतंत्र दिवस खुशी से मनायेंगे;
देश पर कुर्बान हुये शहीदों पर श्रद्धा सुमन चढ़ायेंगे।
सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई! -
Upload to Facebook
बड़े ही धूम-धाम से हम गणतंत्र दिवस मनाएंगे,
हम भी इस दिन शपथ लें कि कुछ ऐसा कर जायँगे,
अपनी भारत माता का हम भी सम्मान बढ़ाएंगे,
हम सब मिलकर अपने तिरंगे की शान बढ़ाएंगे।
सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई! -
Upload to Facebook
जला कर आग लोहड़ी की दहन करो तुम सारे गम,
खुशियाँ आयें आपके द्वार, जीवन में हो उमंग हर दम।
लोहड़ी की शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
सर्दी की थर्राहट में मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ,
लोहड़ी मुबारक हो आपको दोस्ती और रिश्तों की गर्माहट के साथ।
लोहड़ी की बहुत-बहुत बधाई! -
Upload to Facebook
इस लोहड़ी सिर्फ लकडियाँ ही नहीं, बल्कि अपने अंदर के गम और दुःख भी जलाओ यारो,
जितनी खुशियाँ बांटोगे तुम औरों के साथ उतनी खुशियाँ आएँगी तुम्हारे पास।
आप सब को लोहड़ी की हार्दिक बधाई! -
Upload to Facebook
नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया,
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग,
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया।
नए साल हार्दिक बधाई! -
Upload to Facebook
हमेशा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना न हो कभी तन्हाईओं से;
हर सपना पूरा हो आपका,
यही चाहते हैं हम दिल की गहराइयों से।
नए साल की आप सब को हार्दिक बधाई! -
Upload to Facebook
सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी और सितारों की तरह झिलमिलाएं आपका आंगन,
इन्हीं दुआओं के साथ देते हैं हम आपको आपको नए साल की शुभकामनाएं।
नए साल की शुभ कामनाएं!