चत्वार्यस्य च रुपाणि चतुर्षु च युगेषु च । कृते दशभुजो नाम्ना विनायक इति शृत: ।। त्रेतायुगे शुक्लवर्णो षड्भुजोसौ मयूरराट् । सिन्धुं हत्वापालयत्सः अवतीर्य स्वालये प्रिये।। ~ गणेश पुराण गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें! |
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा ये गणेश जी का दरबार है, देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को अपने हर भक्त से प्यार है। गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें! |
भक्ति गणपति, शक्ति गणपति, सिद्धि गणपति, लक्ष्मी गणपति, महा गणपति। इस गणेश चतुर्थी बप्पा आपको भक्ति, शक्ति, सिद्धि, लक्ष्मी और समृद्धि बख्शे। |
भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप हर दम; हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में न आये कोई गम। गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें! |
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी, तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी; रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी, करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी। गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें! |
सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते हैं आप, झूठ क्या है और सच क्या ये बात समझाते हैं आप, जब सूझता नहीं कुछ भी राहों को सरल बनाते हैं आप। शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें! |
माखन चोर नंद किशोर, बाँधी जिसने प्रीत की डोर, हरे कृष्ण, हरे मुरारी, पूजा करे इनकी दुनिया सारी, आओ राधे-राधे हम सब गयें; मिल कर सब हम जश्न मनायें। कृष्ण जन्माष्टमी की सभी को हार्दिक शुभ कामनायें! |
गोपाल सहारा तेरा है, नंदलाल सहारा तेरा है, तू मेरा है मैं तेरा हूँ, मेरा और सहारा कोई नहीं, तू माखन चुराने वाला है, तू चित को चुराने वाला है, तू गाय चराने वाला है, तू बंसी बजाने वाला है, ओ मेरे मुरारी तू रास रचाने वाला है। कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई! |
कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार, कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से संसार, मुबारक हो सब को जन्माष्टमी का त्यौहार। |
चोरी की हर आदमी, करता निंदा घोर, दुनिया को भाया मगर, अपना माखन चोर। जय श्री कृष्णा! जन्माष्टमी की बधाई! |