राखी के इस पवित्र धागे में है बँधा ढेर सारा स्नेह, ढेर सारा प्यार और असीम लाड-दुलार; राखी पर बस यही करूँ दुआ मैं रब से कि सदा खुशियों से खिलता रहे तुम्हारा संसार। रक्षा बंधन की ढेर सारी बधाई! |
याद है वो हमारा बचपन में लड़ना-झगड़ना, रूठना और फिर मान जाना; बस यही होता है भाई-बहन का प्यार, और इसी प्यार को बढ़ाने आ गया है रक्षा बंधन का त्यौहार। सब भाई-बहनों को रक्षा बंधन मुबारक! |
बचपन की वो भीनी यादें लेकर आया राखी का त्यौहार, बात-बात पर वो रूठना मेरा स्नेह तुम्हारा ज्यों बाबुल का प्यार, मुबारक हो भईया तुम्हें रक्षा बंधन का ये त्यौहार। रक्षा बंधन की शुभ कामनायें! |
सूरज की तरह चमकते रहो, फूलों की तरह महकते रहो, यही दुआ है इस बहन की आज, कि आप सदा जीवन में आगे बढ़ते रहो। प्यारे भईया को राखी की बधाई! |
राखी का यह दिन आज खुशियाँ लाया है, बहन-भाई के रिश्ते को खुशियों से भरने आया है, आओ मनायें मिल-जुल कर राखी का ये त्यौहार, क्योंकि यह हर भाई-बहन को अपना फ़र्ज़ याद दिलाने आया है। राखी की शुभ कामनायें! |
ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई , मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता; नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमट कर मरे हैं कई , मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता। आओ नमन करें उन शहीदों का जो हुए हैं कुर्बान इस ज़ज्बे से और हमें दे गए हैं यह आज़ादी तोहफे में। |
भारत भूमि है महान, इसकी मिट्टी मेरा मान, इसके गली और कूचे पल-पल भूले न भूलें; रंग यहाँ के हैं दो-चार, भारत भूमि है महान, माटी की सोंधी खुशबू लिए तितलियाँ घूमे चारों ओर, इसकी भीनी खूशबू फैलायें चारो ओर भारत भूमि है महान, इसकी मिट्टी मेरा मान। स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें! |
इस तिरंगे को कभी मत तुम झुकने देना, देश की बढ़ती शान को तुम कभी न रुकने देना, यही अरमान है बस अब इस दिल में, कि ऐसे ही आगे तुम बढ़ते रहना। स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें! |
मेरा भारत सब देशों से महान है। नहीं है ऐसा कोई अन्य देश, युगों बीतने पर भी वैसा ही है परिवेश, विभिन्नता में एकता के लिए, प्रसिद्ध है हर प्रदेश, प्रेम, अहिंसा, भाईचारे का जो है देता संदेश। |
भारत माता तेरी गाथा,सबसे ऊँची तेरी शान; तेरे आगे शीश झुकायें, दे तुझको हम सब सम्मान। स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें! |