गंगा यमुना यहाँ नर्मदा, मंदिर मस्जिद के संग गिरजा, शांति प्रेम की देता शिक्षा, मेरा भारत सदा सर्वदा। सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें! |
ना पूछो ज़माने से, क्या हमारी कहानी है; हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम हिंदुस्तानी हैं। सभी हिंदुस्तानियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें! |
अपने वतन का हरदम सम्मान करता हूँ, यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ, मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ। स्वतंत्रता दिवस की बधाई! |
चड़ गये जो हँस कर सूली; खाई जिन्होने सीने पर गोली; हम उनको प्रणाम करते हैं! जो मिट गये देश पर; हम सब उनको सलाम करते हैं! स्वतंत्रता दिवस की बधाई! |
मेरी इज़्ज़त, मेरी शोहरत, मेरा रुतबा, मेरा मान है मेरी बेटी; मुझ को हमेशा हिम्मत देने वाली, मेरा अभिमान है मेरी बेटी। मेरी बेटी को डॉटरस डे की शुभ कामनायें! |
8 दिन बाद न जाने कितने Relationship राखी के धागों की भेंट चढ़ जायेंगे। |
दिल की गहराइयों से निकली हुई इस दुआ के साथ; खुदा आपकी और आपके सब चाहने वालों की ज़िंदगी को खुशियों, रहमतों और कामयाबी से भर दे। खुशियों के इस मसर्रत मौके पर अाप सब को ईद मुबारक! |
अागाज़ ईद है, अंजाम ईद है; सच्चाई पे चलो तो हर गम ईद है; जिसने भी रखे रोज़े, रमज़ान में; उन सब के लिए अल्लाह की तरफ से ईनाम ईद है। ईद मुबारक! |
ज़िन्दगी का हर पल खुशियों से कम न हो; आप का हर दिन ईद से कम न हो; ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो; जिसमें कोई दुःख और कोई गम न हो। ईद मुबारक! |
एक ज़रूरी सूचना: जिन्हें 'अपान वायु' की समस्या है, कृपया वे योगा ना करें। पीछे बैठने वालों के प्रति दया भाव रखना भी एक प्रकार से योगा ही माना जायेगा। सूचना जनहित में जारी |