Events Hindi SMS

  • जब जब काग़ज़ पर लिखा, मैंने माँ का नाम;<br/>
क़लम अदब से बोल उठी, हो गये चारों धाम।<br/>
मदर डे की शुभ कामनायें!Upload to Facebook
    जब जब काग़ज़ पर लिखा, मैंने माँ का नाम;
    क़लम अदब से बोल उठी, हो गये चारों धाम।
    मदर डे की शुभ कामनायें!
  • माँग लूँ यह मन्नत कि फिर यही जहान मिले;<br/>
फिर वही गोद और फिर वही माँ मिले।<br/>
मदर डे मुबारक!Upload to Facebook
    माँग लूँ यह मन्नत कि फिर यही जहान मिले;
    फिर वही गोद और फिर वही माँ मिले।
    मदर डे मुबारक!
  • शर्त लगी थी जब पूरी दुनिया को एक ही शब्द में लिखने की, तो वो पुरी किताबें ढूंढ रहे थे और मैंने `माँ` लिख दिया।Upload to Facebook
    शर्त लगी थी जब पूरी दुनिया को एक ही शब्द में लिखने की, तो वो पुरी किताबें ढूंढ रहे थे और मैंने "माँ" लिख दिया।
  • मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,<br/>
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है,<br/>
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,<br/>
लेकिन `माँ` की दुआओं में असर बहुत है।<br/>
शुक्रिया माँ, मदर डे की शुभ कामनायें!Upload to Facebook
    मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
    छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है,
    मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
    लेकिन "माँ" की दुआओं में असर बहुत है।
    शुक्रिया माँ, मदर डे की शुभ कामनायें!
  • रब ने माँ को यह ताक़त कमाल दी, <br/>
उसकी दुआ पर हर मुसीबत भी टाल दी;<br/>
माँ के प्यार की कुछ इस तरह मिसाल दी,<br/>
कि जन्नत उठाकर माँ के क़दमों में डाल दी!<br/>
मदर डे की शुभ कामनायें!Upload to Facebook
    रब ने माँ को यह ताक़त कमाल दी,
    उसकी दुआ पर हर मुसीबत भी टाल दी;
    माँ के प्यार की कुछ इस तरह मिसाल दी,
    कि जन्नत उठाकर माँ के क़दमों में डाल दी!
    मदर डे की शुभ कामनायें!
  • हनुमान है नाम महान, हनुमान करे बेडा पार;<br/>
जो जपता है नाम हनुमान, होते सब दिन उसके एक समान।<br/>
हनुमान जयंती की शुभ कामनायें!Upload to Facebook
    हनुमान है नाम महान, हनुमान करे बेडा पार;
    जो जपता है नाम हनुमान, होते सब दिन उसके एक समान।
    हनुमान जयंती की शुभ कामनायें!
  • जनम दिवस है आज राम भक्त हनुमान का,<br/>
पवन पुत्र, बजरंग बली भगवान का,<br/>
मिल कर करो गुणगान उस बलवान का।<br/>
हनुमान जयंती की शुभ कामनायें!Upload to Facebook
    जनम दिवस है आज राम भक्त हनुमान का,
    पवन पुत्र, बजरंग बली भगवान का,
    मिल कर करो गुणगान उस बलवान का।
    हनुमान जयंती की शुभ कामनायें!
  • भगवान महावीर को खोजने हम कहा जायेंगे;<br/>
बिना ठिकाने के उनको हम कहा पाएंगे;<br/>
करो भक्ति तुम चंदना जैसी बंधुओ;<br/>
भगवान महावीर तुम्हारे द्वार स्वयं ही चले आएंगे।<br/>
भगवान महावीर जयंती की शुभ कामनायें!Upload to Facebook
    भगवान महावीर को खोजने हम कहा जायेंगे;
    बिना ठिकाने के उनको हम कहा पाएंगे;
    करो भक्ति तुम चंदना जैसी बंधुओ;
    भगवान महावीर तुम्हारे द्वार स्वयं ही चले आएंगे।
    भगवान महावीर जयंती की शुभ कामनायें!
  • जंग एक भी लड़ा नहीं, फिर भी जग को जीत लिया,<br/>
अहिंसा, अपरिग्रह, अनेकांत का हमको मंत्र दिया,<br/>
उस जगत के तारक महावीर को कोटि कोटि वंदन,<br/>
उनकी राह पे चल कर आओ हम भी तोड़े भौतिक बंधन।<br/>
सभी को महावीर जयंती की बधाई! Upload to Facebook
    जंग एक भी लड़ा नहीं, फिर भी जग को जीत लिया,
    अहिंसा, अपरिग्रह, अनेकांत का हमको मंत्र दिया,
    उस जगत के तारक महावीर को कोटि कोटि वंदन,
    उनकी राह पे चल कर आओ हम भी तोड़े भौतिक बंधन।
    सभी को महावीर जयंती की बधाई!
  • राम को जीवन का परम सत्य मान,<br/>
जीवन पथ पर आगे बढ़ते चलो;<br/>
प्रभु राम रहेंगे सदा आपके साथ,<br/>
भाग्य में सफलता का प्रभु देंगे यश मान।<br/>
राम नवमी की शुभ कामनायें!Upload to Facebook
    राम को जीवन का परम सत्य मान,
    जीवन पथ पर आगे बढ़ते चलो;
    प्रभु राम रहेंगे सदा आपके साथ,
    भाग्य में सफलता का प्रभु देंगे यश मान।
    राम नवमी की शुभ कामनायें!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT