Funny Hindi SMS

  • वायरस खत्म होने पर किराने वाले यूरोप टूर पर जायेंगे और दवाईयों वाले वर्ल्ड टूर पे!
Upload to Facebook
    वायरस खत्म होने पर किराने वाले यूरोप टूर पर जायेंगे और दवाईयों वाले वर्ल्ड टूर पे!
  • मैं कोई भी काम कल पर नहीं टालता, परसों पर टाल देता हूँ!</br>
ताकि कल भी टेंशन फ्री रह सकूँ!Upload to Facebook
    मैं कोई भी काम कल पर नहीं टालता, परसों पर टाल देता हूँ!
    ताकि कल भी टेंशन फ्री रह सकूँ!
  • दुल्हन वही जो पिया मन भाये और पिया वही जो चुपचाप लौकी और करेले की सब्ज़ी खाये!
Upload to Facebook
    दुल्हन वही जो पिया मन भाये और पिया वही जो चुपचाप लौकी और करेले की सब्ज़ी खाये!
  • बैंक के बाहर एक बोर्ड लगाया,</br>
`आप घर पर रहें और मजे करें, नहीं तो नॉमिनी मजे करेगा!`Upload to Facebook
    बैंक के बाहर एक बोर्ड लगाया,
    "आप घर पर रहें और मजे करें, नहीं तो नॉमिनी मजे करेगा!"
  • बहुत बुरा वक़्त आ गया है!</br>
पति लड़ाई करके बाहर नहीं जा सकता और पत्नी मायके!Upload to Facebook
    बहुत बुरा वक़्त आ गया है!
    पति लड़ाई करके बाहर नहीं जा सकता और पत्नी मायके!
  • जिस तरह चेचक को माता का दर्ज़ा मिला है, उसी तरह कोरोना को भी ससुर का दर्ज़ा मिलना चाहिए!</br>
कम्बख्त ने सबके चेहरे ढकवा दिए!Upload to Facebook
    जिस तरह चेचक को माता का दर्ज़ा मिला है, उसी तरह कोरोना को भी ससुर का दर्ज़ा मिलना चाहिए!
    कम्बख्त ने सबके चेहरे ढकवा दिए!
  • लड़कों के साथ तो शुरू से ही पक्षपात होता आया है,</br>
लक्स, गोदरेज, डव, जैसे साबुनों के इश्तिहार में लड़कियाँ और लाइफ बॉय के इश्तिहार में लड़कों की!Upload to Facebook
    लड़कों के साथ तो शुरू से ही पक्षपात होता आया है,
    लक्स, गोदरेज, डव, जैसे साबुनों के इश्तिहार में लड़कियाँ और लाइफ बॉय के इश्तिहार में लड़कों की!
  • ससुराल वाले पूरा हाल चाल पूछ लेंगे, घँटों यहाँ-वहाँ की बातें कर लेंगे, मगर ये कभी नहीं पूछेंगे...</br>
.</br>
.</br>
.</br>
.</br>
.</br>
.</br>
.</br>
बेटा, हमारी बेटी के साथ खुश तो हो ना?Upload to Facebook
    ससुराल वाले पूरा हाल चाल पूछ लेंगे, घँटों यहाँ-वहाँ की बातें कर लेंगे, मगर ये कभी नहीं पूछेंगे...
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    बेटा, हमारी बेटी के साथ खुश तो हो ना?
  • `आने दो शाम को तेरे पापा को`</br>
एक यही खौफ था बच्चों को, लॉकडाउन में ये भी अब खत्म हो गया!Upload to Facebook
    "आने दो शाम को तेरे पापा को"
    एक यही खौफ था बच्चों को, लॉकडाउन में ये भी अब खत्म हो गया!
  • रौशनी नाम था उसका लेकिन</br>
7-8 लड़कों को अँधेरे में रखा था उसने!Upload to Facebook
    रौशनी नाम था उसका लेकिन
    7-8 लड़कों को अँधेरे में रखा था उसने!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT