Interesting Hindi SMS

  • Offline रहता हूं तो सिर्फ दाल, रोटी, नौकरी एवं परिवार की ही चिंता रहती है,
    Online होते ही धर्म, समाज, राजनीती, देश, विश्व और पूरे ब्रह्माण्ड की चिंताए होने लगती है!!!
  • एक सोशल मीडिया ही है जो कहता है 'यहाँ कुछ लिखिए'!<br/>
बाकी तो हर जगह बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा होता है 'यहाँ लिखना मना है!'Upload to Facebook
    एक सोशल मीडिया ही है जो कहता है 'यहाँ कुछ लिखिए'!
    बाकी तो हर जगह बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा होता है 'यहाँ लिखना मना है!'
  • इतिहास गवाह है कि 'आप बुरा मत मानना' कहने वालों ने कभी कोई अच्छी बात नहीं की है!</br>
सदा बुरा मानने वाली ही बात करते हैं!Upload to Facebook
    इतिहास गवाह है कि 'आप बुरा मत मानना' कहने वालों ने कभी कोई अच्छी बात नहीं की है!
    सदा बुरा मानने वाली ही बात करते हैं!
  • कोयल अपनी भाषा बोलती है, इसलिये आज़ाद रहती है,</br>
किंतु तोता दूसरे कि भाषा बोलता है, इसलिए पिंजरे में गुलाम रहता है।</br>
अपनी भाषा अपने विचार और अपने आप पर विश्वास करें!Upload to Facebook
    कोयल अपनी भाषा बोलती है, इसलिये आज़ाद रहती है,
    किंतु तोता दूसरे कि भाषा बोलता है, इसलिए पिंजरे में गुलाम रहता है।
    अपनी भाषा अपने विचार और अपने आप पर विश्वास करें!
  • बस एक जीभ ही थी जिसे आलस महसूस नहीं होता था!</br>
लेकिन जब से फोन हाथ में आया है ये भी चुप-चाप बैठी रहती है!Upload to Facebook
    बस एक जीभ ही थी जिसे आलस महसूस नहीं होता था!
    लेकिन जब से फोन हाथ में आया है ये भी चुप-चाप बैठी रहती है!
  • इंसान की बात ही अलग है!</br>
रोटी बिलकुल गोल खानी है लेकिन परांठा तिकोना चाहिए!Upload to Facebook
    इंसान की बात ही अलग है!
    रोटी बिलकुल गोल खानी है लेकिन परांठा तिकोना चाहिए!
  • क्या बेचकर खरीदूँ तुझे ऐ फुर्सत;</br>
सब कुछ तो गिरवी पड़ा है ज़िम्मेदारी के बाजार में!Upload to Facebook
    क्या बेचकर खरीदूँ तुझे ऐ फुर्सत;
    सब कुछ तो गिरवी पड़ा है ज़िम्मेदारी के बाजार में!
  • छिपकली पूरी रात कीड़े-मकौड़े खा कर सुबह भगवान की तस्वीरों के पीछे छिप जाती है!</br>
यही हाल आज-कल धर्म के ठेकेदारों का है!Upload to Facebook
    छिपकली पूरी रात कीड़े-मकौड़े खा कर सुबह भगवान की तस्वीरों के पीछे छिप जाती है!
    यही हाल आज-कल धर्म के ठेकेदारों का है!
  • मेरी आज की मेहनत ही मेरी ज़िन्दगी को सफल बनाने का सामर्थ्य रखती है!
Upload to Facebook
    मेरी आज की मेहनत ही मेरी ज़िन्दगी को सफल बनाने का सामर्थ्य रखती है!
  • साथ-साथ घूमते हैं हम दोनों रात भर;</br>
लोग मुझे आवारा और उसे चाँद कहते हैं!Upload to Facebook
    साथ-साथ घूमते हैं हम दोनों रात भर;
    लोग मुझे आवारा और उसे चाँद कहते हैं!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT