Interesting Hindi SMS

  • कमाने के सिवा उसे कुछ सूझता ही नहीं;<br/>
क्योंकि अगर पैसा ना हो तो उसे कोई पूछता ही नहीं!Upload to Facebook
    कमाने के सिवा उसे कुछ सूझता ही नहीं;
    क्योंकि अगर पैसा ना हो तो उसे कोई पूछता ही नहीं!
  • मेरी मोहब्बत के दो लफ्ज़ तो पढ़ नही पा रहे हो तुम,.<br/>
और कहते हो कि ग्रेजुएशन कर रहे हो!Upload to Facebook
    मेरी मोहब्बत के दो लफ्ज़ तो पढ़ नही पा रहे हो तुम,.
    और कहते हो कि ग्रेजुएशन कर रहे हो!
  • आज का ज्ञान:<br/>
ज़्यादा समझदार और मूर्ख में कोई फर्क नहीं होता!<br/>
ये दोनों किसी की नहीं सुनते!Upload to Facebook
    आज का ज्ञान:
    ज़्यादा समझदार और मूर्ख में कोई फर्क नहीं होता!
    ये दोनों किसी की नहीं सुनते!
  • समय-समय पर एक दो पोस्ट करते रहिये!<br/>
उसे ही आपका कोरोना नेगेटिव का सर्टिफिकेट माना जायेगा!Upload to Facebook
    समय-समय पर एक दो पोस्ट करते रहिये!
    उसे ही आपका कोरोना नेगेटिव का सर्टिफिकेट माना जायेगा!
  • बात छोटी सी है पर विचारणीय है!<br/>
मास्क कफ़न से छोटा होता है, पहन लीजिये!Upload to Facebook
    बात छोटी सी है पर विचारणीय है!
    मास्क कफ़न से छोटा होता है, पहन लीजिये!
  • औरत को जूते की नोक पर रखने की सोच रखने वाला मर्द, जब औरत बाहों में आती है तो उसके पैरों को भी चूमता है!Upload to Facebook
    औरत को जूते की नोक पर रखने की सोच रखने वाला मर्द, जब औरत बाहों में आती है तो उसके पैरों को भी चूमता है!
  • वक़्त-वक़्त की बात है बचपन में चिल्लर मांग कर टॉफ़ी कहानी पड़ती थी!<br/>
अब चिल्लर ना होने की वजह से टॉफ़ी खानी पड़ती है!Upload to Facebook
    वक़्त-वक़्त की बात है बचपन में चिल्लर मांग कर टॉफ़ी कहानी पड़ती थी!
    अब चिल्लर ना होने की वजह से टॉफ़ी खानी पड़ती है!
  • एक बिहारी औरत ने एक हरियाणवी औरत से पूछा, `आप अपने बच्चों की सलामती के लिए 'छठ' नहीं रखते क्या?<br/>
हरियाणवी: ना हम तो 'लट्ठ' रखते हैं!Upload to Facebook
    एक बिहारी औरत ने एक हरियाणवी औरत से पूछा, "आप अपने बच्चों की सलामती के लिए 'छठ' नहीं रखते क्या?
    हरियाणवी: ना हम तो 'लट्ठ' रखते हैं!
  • घमंडी और बुद्धिमान में अंतर:<br/>
घमंडी - सलाह को भी शिकायत समझता है!<br/>
बुद्धिमान - शिकायत को भी दूर करने की कोशिश करता है!Upload to Facebook
    घमंडी और बुद्धिमान में अंतर:
    घमंडी - सलाह को भी शिकायत समझता है!
    बुद्धिमान - शिकायत को भी दूर करने की कोशिश करता है!
  • शब्दों का खेल है जनाब!<br/>
कड़वा बोलने वालों मीठा शहद भी नहीं बिकता और मीठा बोलने वालों की कड़वी नीम भी बिक जाती है!Upload to Facebook
    शब्दों का खेल है जनाब!
    कड़वा बोलने वालों मीठा शहद भी नहीं बिकता और मीठा बोलने वालों की कड़वी नीम भी बिक जाती है!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT