दुखों को कह दो अलविदा, खुशियों का तुम कर लो साथ; चाँद की यह चांदनी और तारों की बारात; लेकर मीठे सपने संग अपने आ गयी है यह रात। शुभ रात्रि! |
एक प्यारा सा पैगाम आया है एक प्यारे से इंसान के लिए; एक अच्छे दोस्त की तरफ से एक अच्छे कारण के लिए; एक अच्छे से समय पर उनको याद दिलाने के लिए; कि हो गयी है सुबह, अब उठ जाओ सब खड़े हैं आपके दीदार के लिए। सुप्रभात! |
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे; खुदा करे आप एक-दूसरे से कभी ना रूठें; यूँ ही एक होकर आप यह ज़िंदगी बिताएं; खुशियों के यह पल सदा आपके संग हो जाएं। सालगिरह मुबारक! |
इस कदर हम आपकी मोहब्बत में खो गए; कि एक नज़र देखा और बस उन्हीं के हो गए; आँख खुली तो अँधेरा था, देखा एक सपना था; आँख बंद कर हम फिर आपके सपनों में खो गए। शुभ रात्रि! |
आपकी आँखों को जगा दिया हमने; सुबह का फ़र्ज़ अपना निभा दिया हमने; मत सोचना कि बस यूँ ही तंग किया हमने; उठकर सुबह भगवान से भी पहले आपको याद किया हमने। सुप्रभात! |
हर सफल संगठन के लिए एक प्रभावशाली नेतृत्व ज़रूरी होता है। जो आगे बढ़कर सबको प्रेरित करे। ऐसे ही नेतृत्व वाले प्रभावशाली बॉस को हमारी तरफ से बॉस डे की शुभ कामनायें। |
आ तेरी उम्र मैं लिख दूँ चाँद सितारों से; तेरा जन्मदिन मैं मनाऊँ फूल-बहारों से; हर एक ख़ूबसूरती दुनिया से मैं ले आऊं; सजाऊँ ये महफ़िल दुनिया के हसीन नज़ारों से। जन्मदिन मुबारक! |
ये आरज़ू नहीं कि किसी को भुलाएं हम; ना तमन्ना है किसी को रुलाएं हम; पर दुआ है उस रब से बस एक यही; जिसको जितना याद करते हैं उसको उतना याद आये हम। शुभ रात्रि! |
यह भी एक दुआ है खुदा से, किसी का दिल न दुखे हमारी वजह से; ऐ खुदा कर दे कुछ ऐसी इनायत हम पे; कि खुशियां ही मिलें सबको हमारी वजह से। सुप्रभात! |
जब भी चाँद पर काली घटा छा जाती है; चाँदनी भी यह देख फिर शर्मा जाती है; लाख छिपाएं हम दुनिया से यह मगर; जब भी होते हैं अकेले तेरी याद आ जाती है। शुभ रात्रि! |