अभिनेता रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण अभिनीत 'ये जवानी है दीवानी' ने रविवार को रिलीज के दो साल पूरे कर लिए।
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी 'ये जवानी है दीवानी' 31 मई 2013 को रिलीज हुई थी और साल की जबर्दस्ट हिट फिल्मों में से एक थी। करण ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, "दीपिका पादुकोण, रणबीर, आयान, अपूर्व मेहता, आदित्य, कल्कि, धर्मा मूवीज.. 'ये जवानी है दीवानी' के दो साल पूरे हो गए।"
फिल्म में दीपिका और रणबीर कपूर के अलावा आदित्य रॉय कपूर, कल्कि कोच्लिन, एवलिन शर्मा और स्वर्गीय फारूख शेख भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में थे। फिल्म के दो साल पूरे होने के मौके पर दीपिका यादों में खो गईं। उन्होंने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर साझा किया।
फिल्म में नैना के किरदार में दीपिका और बनी के किरदार में रणबीर ने हजारों को दिल जीत लिया था। दीपिका और रणबीर ने 'बचना ऐ हसीनों' में भी साथ काम किया था। अब दोनों 'तमाशा' में फिर से साथ नजर आएंगे।
Monday, June 01, 2015 16:30 IST