करण जौहर द्वारा निर्मित फिल्म 'शुद्धि' में सुपरस्टार सलमान खान की जगह लेने वाले उभरते हुए अभिनेता वरुण धवन ने इस फिल्म के बारे में बात न करने का फैसला लिया है।
वरुण ने यहां कहा, "मैं 'शुद्धि' के बारे में कुछ नहीं बोलूंगा। लोगों ने इसके बारे में बहुत कुछ कहा है। मेरा काम अभिनय करना है। सिर्फ बात करने से दाल नहीं गलने वाली, इसलिए मैं बस अभिनय करूंगा और फैसला दर्शकों पर छोड़ दूंगा।" वरुण जल्दी ही अन्य वाली फिल्म एबीसीडी 2 में नज़र आने वाले है।
करण मल्होत्रा निर्देशित 'शुद्धि' में वरुण और आलिया भट्ट की जोड़ी है। इसके निर्माता करण जौहर ने इसमें पहले ऋतिक रोशन व करीना कपूर को लेने की पुष्टि की थी और उसके बाद सलमान को लेने की बात कही गई। पिछले महीने ही करण जौहर ने फिल्म में वरुण और आलिया के होने की पुष्टि की।
वरुण धवन का कहना है कि इस फिल्म में ढेर सारी नई चीजें हैं और इसे लेकर बहुत सारी अफवाहें भी उड़ी हुई हैं। लेकिन मैं यही कहूंगा कि अफवाहों पर ध्यान न दें। यह बिल्कुल अलग तरह की फिल्म है।
Thursday, June 11, 2015 19:30 IST