कई नामचीन हस्तियों की इच्छा होती है कि उनके जीवन पर एक फिल्म बने, लेकिन लोकप्रिय गायक कैलाश खेर की ऐसी मंशा नहीं है। वह कहते हैं कि बॉलीवुड ऐसी फिल्मों में सच्चाई नहीं दिखाता।
एक ट्विटर उपयोगकर्ता बिस्वतोष सिन्हा ने कहा कि कैलाश खेर पर एक फिल्म बननी चाहिए और इसमें संगीत के प्रति उनके जुनून तथा बॉलीवुड में उनके संगीतपूर्ण सफर को दिखाया जाना चाहिए।
'तेरी दीवानी', 'अल्लाह के बंदे' और 'सइयां' जैसे सफल गीत गा चुके कैलाश हालांकि ऐसा नहीं चाहते। उन्होंने लिखा, "बॉलीवुड किसी की बायोपिक विशेषकर गायकों की बायोपिक का सत्यानाश कर सकता है। फिल्मों में सच्चाई का पूरी तरह कबाड़ा हो जाता है।"
बॉलीवुड में अब तक 'मेरी कॉम', 'पान सिंह तोमर' और 'भाग मिल्खा भाग' जैसी कुछ सफल बायोपिक बन चुकी हैं। इन्हें न केवल दर्शकों ने पसंद किया, बल्कि फिल्म समीक्षकों ने भी सराहा।
Tuesday, June 23, 2015 12:30 IST