बजरंगी भाईजान के हिट होने बाद सलमान खान अपने प्रोडक्शन की अगली फिल्म हीरो को लेकर आ रहे हैं। हीरो फिल्म के साथ सलमान खान न्यू कमर्स सूरज पंचोली और अथिया शेट्टी को लॉन्च करने जा रहे हैं। फिल्म में सूरज को अपने किरदार के हिसाब से बॉडी पर काफी काम करने की ज़रुरत थी। सूरज वैसे भी अपने फिटनेस को काफी गंभीरता से लेते हैं। उन्होंने इस फिल्म के लिए अपने बॉडी पर काफी मेहनत की है।
फिल्म में एक शॉट है जिसमे उन्हें हैंडस्टैंड पुश-अप्स मारना था। अपसाइड डाऊन पुशअप्स मारने में बड़े बड़ों हालात ख़राब हो जाती है। लेकिन सूरज ने इस पर बहुत काम किया और बेहतरीन शॉट दिया। वो अब इसमें इतने माहिर हो गए हैं कि अब वो आसानी से 50 हैंडस्टैंड पुशअप्स मार सकते है।
हीरो का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है। यह फिल्म जल्द ही रिलीज़ होगी।
Friday, July 31, 2015 18:30 IST