बॉलीवुड अभिनेत्री और राजनेता हेमा मालिनी ने कहा कि लोग अब भी उन्हें बसंती कहकर ही बुलाते हैं।
हेमा की फिल्म "शोले" को 40 साल पूरे हो गए हैं और उन्हौंने इस फिल्म में बसंती का किरदार निभाया था। हेमा ने टि्वटर पर लिखा, "शोले" को 40 साल पूरे हो गए हैं और यह अभी भी प्रसिद्ध फिल्म है। बहुत गर्व है कि मैं इस फिल्म का हिस्सा थी। लोग अभी भी मुझे बसंती कहकर उस युग में वापस भेज देते हैं।"
निर्देशक रमेश सिप्पी की फिल्म "शोलेे" साल 1975 में स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई थी। हेमा ने इस फिल्म में एक निडर गांव की ल़डकी का किरदार निभाया था। जो फिल्म में वीरू का किरदार निभा रहे अभिनेता धर्मेद्र की प्रेमिका बनती हैं।
फिल्म "शोलेे" में धर्मेद्र और अमिताभ ने दो पक्के दोस्त जय-वीरू का किरदार निभाया था। संजीव कुमार सेवानिवृत्त पुलिस पुलिस प्रमुख के किरदार में थे और फिल्म में जया बच्चन भी मुख्य भूमिका में थी।
Tuesday, August 18, 2015 17:30 IST