उन्होंने कहा, "मैंने दीपिका के साथ बहुत कुछ सीखा है। हमने दो फिल्में- 'बचना ए हसीनो', 'ये जवानी है दिवानी' साथ में की है और एक कलाकार के तौर पर इस स्तर तक उनका विकास देखना सच में मेरे लिए उत्साहजनक और प्रेरणादायक है।" रणबीर ने कहा कि उनके लिए 'तमाशा' फिल्म काफी खास है और उन्हें आशा है कि दर्शक सिनेमाघरों में आकर इस फिल्म को देखेंगे और इसका आनंद लेंगे।
इम्तियाज के साथ रणबीर इससे पहले 'रॉकस्टार' में काम कर चुके हैं। उन्होंने फिल्म और इसके जरिये खुद को मिली सफलता का श्रेय इम्तियाज को देते हुए कहा कि 'रॉकस्टार' उनके करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म थी और इस फिल्म ने उन्हें बहुत सी सफलता, पुरस्कार और सीख दी।
वहीं इम्तियाज अली का कहना है कि उन्होंने अब तक अपने जीवन में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण जैसे अच्छे कलाकार नहीं देखे। उन्होंने कहा, "यह सच में अच्छा था। मेरे लिए यह वास्तव में सीखने का अनुभव था। जब आप अच्छे कलाकारों के साथ काम करते हैं तो आप कुछ न कुछ सीखते हैं। रणबीर और दीपिका के साथ काम करने के बाद मैं यह दावा कर सकता हूं कि मैंने इन दोनों से अच्छे कलाकार आज तक नहीं देखे।"