हाफगर्ल फ्रेंड की स्टारकास्ट से अब परदा हट गया है क्यूंकि फिल्म के मुख्य अभिनेता के तौर पर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को साइन कर लिया गया है। आशिकी २ के निर्देशक, २ स्टेट के लेखक तथा एक विलेन की निर्माता यह तीनो याने की निर्देशक मोहित सूरी, लेखक चेतन भगत और निर्माता एकता कपूर फिर एकबार फिल्म " हाफगर्लफ्रेंड" के लिए एक साथ आये है।
फिल्म के किरदार के लिए कई बड़े नाम जोड़े जा रहे थे पर आखिर यह फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ही करेंगे। सूत्रों की माने तो "सुशांत निर्देशक मोहित सूरी के घर आधी रात पहुंचे और वहाँ वे बिहारी भाषा में बात करने लगे जैसा की फिल्म का किरदार माधव झा हो। इतना ही नहीं सुशांत ने हाफ गर्लफ्रेंड बहुत ही सटीक पढ़ी है और किरदार के लिए खुद को तयार किया , इन सब बातो से मोहित बेहद इम्प्रेस हो गए।
निर्देशक मोहित सूरी बताते हैं जब में बुक पढ़ रहा था , मुझे माधव का चरित्र इतना पेचीदा और संजीदा लगा जो की कहानी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है यह किरदार सादगी और असभ्यता का एक अनूठा मिश्रण है। यह किरदार चुनौती पूर्ण है और सुशांत जब से मिला है इस किरदार के लिए मै किसी और का चेहरा नहीं देख सकता। में सुशांत के समर्पण से बेहद ज्यादा प्रभावित हुआ हु। जब मेने पहले देखा तो शॉक हो गया। पर बाद में सुशांत का परफेक्शन देख खुश हो गया। अब मुझे मेरा माधव झा मिल गया है जो की सटीक है।
Friday, November 13, 2015 15:30 IST