अभिनेता शाहिद कपूर ने अपनी पत्नी मीरा के समक्ष अपना प्यार बयां करने के लिए एक अलग रास्ता चुना।
शाहिद ने मीरा और उनकी फैशन डिजाइनर दोस्त मीरा गुप्ता व उनके होने वाले पति मधु मंटेना की मौजूदगी वाली एक सेल्फी साझा की।
इसमें तीनों कैमरे की ओर देखते हुए पोज देते नजर आ रहे हैं। शहिद ने यह तस्वीर ट्विटर पर साझा की।
मसाबा और मंटेना इस माह के आखिर में परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं। ऐसी खबरें हैं कि शाहिद व मीरा उनकी शादी में एक प्रस्तुति देंगे।
Tuesday, November 17, 2015 16:30 IST