फिल्म में अक्षय कुमार ने एक नामी शख्स रंजीत कटियाल का किरदार निभाया है। अक्षय ने फिल्म का टीजर ट्वीटर पर जारी करते हुए लिखा, `ये रहा एयरलिफ्ट का टीजर दोस्तों। मेरे लिए यह बहुत खास फिल्म है। आशा है कि ये आपको पसंद आएगा।`
`एयरलिफ्ट` का टीजर काफी प्रभावित है। अक्षय इसमें काफी अट्रेक्टिव नजर आ रहे हैं। वह टीजर के अंत में कहते हैं- एयरलिफ्ट, हिंदुस्तानियों के लिए, हिंदुस्तान की सबसे बड़ी कोशिश।
फिल्म में बताया गया है कि कुवैत जैसे खाड़ी देखें में रहने वाले हिंदुस्तानी अपने देश को भुला चुके हैं। लेकिन जब उन पर सबसे बड़ा संकट आता है, तो वही देश उनकी सबसे बड़ी उम्मीद होता है।
`एयरलिफ्ट` के निर्देशक राजा कृष्णा मेनन हैं और ये फिल्म 22 जनवरी 2016 को रिलीज हो होगी। फिल्म में निम्रत कौर भी एक महत्वपूर्ण किरदार में हैं।
कल टीजर से पहले `एयरलिफ्ट` का पोस्टर जारी किया गया। पोस्टर में एक विमान को रनवे के उपर उड़ता दिखाया गया है। लादेन को धूम्रपान करते और धुआं उड़ते दिखाया गया है। पोस्टर पर लिखा है, `170000 शरणार्थी, 488 विमान, 59 दिन, एक आदमी`।
aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvWHd5YjdmVDY1QWM=