जॉन अब्राहम - मृणाल ठाकुर स्टारर बाटला हाउस को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों से ही वर्ड ऑफ़ माउथ बढ़िया मिल रहा है, और यही वजह है की फिल्म अक्षय कुमार की मिशन मंगल जैसी बड़ी फिल्म के साथ क्लैश होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन कर रही है.
निखिल अडवाणी द्वारा निर्देशित फिल्म बाटला हाउस ने रिलीज़ के चौथे दिन भी कमाई में अच्छे आंकड़े दिखाए. फिल्म ने पहले दिन 15 करोड़ का बिज़नस किया, दुसरे दिन 8 करोड़ और तीसरे दिन 11 करोड़ रुपये की कमाई की और शुरूआती आंकड़ों के मुताबिक रविवार को बाटला हाउस ने लगभग 12-13 करोड़ जुटाए हैं.
ऐसे में फिल्म की कुल फर्स्ट वीक कलेक्शन 47 करोड़ के आस पास रहने की संभावना है. एक्सटेंडेड वीकेंड होने का फायदा फिल्म को मिल है और अगले हफ्ते कोई बड़ी बॉलीवुड फिल्म ना होने से भी बाटला हाउस को फायदा होगा.
बाटला हाउस, दिल्ली में हुए बाटला हाउस एनकाउंटर की सच्ची घटना पर आधारित है, फिल्म में जॉन को उनके किरदार के लिए ख़ूब सराहना भी मिल रही है. फिल्म में जॉन अब्राहम और मृणाल ठाकुर के साथ रवि किशन, मनीश चौधरी और नोरा फतेही ने भी अहम् किरदार निभाये हैं.
जॉन की अगली फिल्म अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित 'पागलपंती' है जिसमे वे अनिल कपूर, इलिअना डी क्रूज़, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, कीर्ति खरबंदा, सौरभ शुक्ला और उर्वशि रौटेला के साथ नज़र आएँगे.
Monday, August 19, 2019 16:14 IST