ऐसे में एक खबर आ रही है जो शायद फैन्स को पसंद नहीं आएगी, खबर है प्रभास की इस फिल्म की टिकट के दाम 33 प्रतिशत से लेकर दो गुना तक बढाए जा सकते हैं जिसका मतलब है की फैन्स को फिल्म की टिकेट के लिए अपनी जेब कुछ ज्यादा ही ढीली करनी पड़ेगी.
बड़ी - बड़ी फिल्मों की रिलीज़ से पहले एक बड़ी ओपनिंग के लिए यह कदम कई बार उठाया जाता है और कहा जा रहा है की 'साहो' का 350 करोड़ रुपये का बजट भी इसका एक बहुत बड़ा कारण है. ट्रेड पंडितों का कहना है की साहो के मेगा बजट के कारण टिकट के दाम कम से कम 33 फ़ीसदी तक बढ़ना तय है जो की दर्शकों की साथ नाइंसाफी है.
एक बड़ी ओपनिंग पाने के लिए ऐसा किया जाता है लेकिन अगर फिल्म का कंटेंट बेकार निकले तो बड़ी ओपनिंग भी किसी काम की नहीं रहती. अंत में फिल्म का कंटेंट ही यह फैसला करता है की फिल्म सुपरहिट रहेगी या सुपरफ्लॉप.
प्रभास और श्रद्धा की इस फिल्म से फैन्स को बहुत उम्मीदें हैं, फिल्म में दोनो के अलावा जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, चंकी पाण्डेय, महेश मांजरेकर, मंदिरा बेदी, मुरली शर्मा, वेंनेला किशोर, टिन्नू आनंद, अरुण विजय, ईवलिन शर्मा भी नज़र आएँगे.
सुजीत के निर्देशन में बनी 'साहो' 30 अगस्त को हिंदी, तमिल, मलयालम और तेलुगु में रिलीज़ होगी.