अगस्त में भंसाली की 'इंशाअल्लाह' के बंद होने के बाद सलमान ने फैन्स से कहा था की वे अगली ईद पे आएँगे ज़रूर और यह वादा वह निभाते भी दिख रहे हैं. सलमान की अगली फिल्म 'इंडियास मोस्ट वांटेड कॉप: राधे' का ऐलान हो चुका है जिसका निर्देशन करेंगे प्रभु देवा, मगर इसे ईद पर रिलीज़ करने के लिए सलमान का पास वक़्त कम है ऐसे क्या है सलमान का प्लान आइये बताते हैं आपको.
सुनने में आ रहा है की सलमान खान ने राधे के लिए एक स्मार्ट प्लान बनाया है. वह फ़िलहाल उनकी आगामी फिल्म दबंग 3 के प्रोमोशन और बिग बॉस सीजन 13 में व्यस्त हैं और राधे की शूटिंग भी जल्द शुरु करनी है इसिलिए सलमान ने राधे की शूटिंग उनके घर के पास स्थित महबूब स्टूडियो में करने फैसला किया है और बिग बॉस 13 का सेट भी फिल्म सिटी में ही है जिससे सलमान का टाइम बचेगा.
सुनने में आ रहा है की सलमान अब दबंग 3 की प्रेस कांफ्रेंस भी महबूब स्टूडियोज में ही करेंगे जहाँ राधे के लिए 2 बड़े सेट बनाए जा रहे हैं. वे शूटिंग करेंगे और बीच - बीच में फिल्म के लिए कांफ्रेंस भी करेंगे. इस तरह सलमान के काफी समय की बचत होगी और राधे की शूटिंग भी जल्द पूरी हो सकेगी.
फिल्म का पहला स्केड्यूल नवम्बर से शुरु होगा और दिसम्बर मध्य तक चलेगा, जिसके बाद दूसरा स्केड्यूल अगले साल जनवरी में शुरु किया जाएगा और इस तरह फिल्म की शूटिंग जल्द ख़त्म कर पोस्ट प्रोडक्शन पर काम शरू होगा. फ़िलहाल सलमान हमें, प्रभु देवा के निर्देशन में बनी 'दबंग 3' में 20 दिसम्बर को नज़र आएँगे.
Thursday, October 17, 2019 13:34 IST