शिल्पा शेट्टी के पति व मशहूर बिजनेसमैन राज कुंद्रा को हाल ही ईडी (एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट) से जांच के लिए बुलाया गया है, खबरों के मुताबिक राज के अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम से जुड़े एक शख्स से व्यापारिक सम्बन्ध सामने आये हैं जिस कारण यह हुआ है.
राज कुंद्रा के रणजीत बिंद्रा से अच्छे सम्बन्ध हैं और रणजीत को दाऊद इब्राहीम से जुड़े इकबाल मिर्ची का करीबी माना जाता है इस मामले में पूछताछ के लिए राज कुंद्रा को ईडी द्वारा समन भेजा गया है और उन्हें 4 नवम्बर को ईडी के सामने जांच के लिए हाज़िर होने के लिए बुलाया गया है.
इस महीने की शुरुआत में रणजीत बिंद्रा को ईडी ने जांच के लिए कस्टडी में लिया था, जिसमें सामने आया था की उसके दाऊद की डी कंपनी के करीबी इक़बाल मिर्ची से रिश्ते हैं. राज कुंद्रा रणजीत के साथ व्यापार साझेदारी रखते हैं हालांकि यह व्यापार किस तरह का है यह अभी तक साफ़ नहीं है.
यह पहली बार नहीं है जब शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का नाम गैरकानूनी मामले से जुड़ कर सामने आया है इससे पहले भी 2015 में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की आईपीएल टीम 'राजस्थान रॉयल्स' को सट्टा और करप्शन स्कैंडल में दोषी पाए जाने को लेकर 2 साल के लिए आईपीएल से बैन कर दिया गया था.
Wednesday, October 30, 2019 16:25 IST