सलमान खान के चाहनेवाले उन्हें कई साल से 'नो एंट्री 2' में एक बार फिर प्रेम के किरदार में कॉमेडी करते देखने के लिए बेताब हैं मगर हाल ही में आ रही ख़बरों के मुताबिक़ फैन्स को शायद निराशा हाथ लग सकती है. जी हाँ, कुछ दिन पहले ही फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने इस बात पर मुहर लगायी थी की नो एंट्री का सीक्वल बनाया जाएगा जिसे लेकर फैन्स उत्सुक थे.
बोनी ने कहा था की फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और जैसे ही स्क्रिप्ट फाइनल होगी फिल्म पर काम शुरु कर दिया जाएगा और सीक्वल में पिछली फिल्म के सभी कलाकार इसके सीक्वल में फिर से नज़र आएँगे लेकिन कहानी में अब एक नया मोड़ आ गया है और एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान ने फिल्म से अपने हाथ खींच लिए हैं.
सलमान ने साफ़ - साफ़ मना कर दिया है की वे नो एंट्री 2 का हिस्सा नहीं होंगे और इसका कारण सलमान की डेट्स भी हो सकती हैं क्यूंकि सलमान फ़िलहाल अपनी आगामी फिल्म दबंग 3 में व्यस्त हैं और उसके बाद वे प्रभु देवा के साथ अपनी अगली एक्शन फिल्म 'राधे: यौर मोस्ट वांटेड भाई' में व्यस्त हो रहेंगे अगली ईद तक.
ऐसे में हो सकता है सलमान का फिल्म से हाथ खींचने का यही कारण हो. खैर सलमान के फिल्म से पीछे हटने के बाद अब निर्माता प्रेम के किरदार के लिए एक नए एक्टर की तलाश में जुट गए हैं. बता दें की नो एंट्री में सलमान खान के साथ ही अनिल कपूर, फरदीन खान, लारा दत्ता, बिपाशा बासु, सिलिना जेटली और एषा देओल भी अहम किरदारों में नज़र आये थे.
Monday, November 25, 2019 15:30 IST