अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी ने हमें 'हेरा - फेरी', 'गरम मसाला', 'भागम भाग' और 'भूल भुलैया' जैसी सुपर हिट फ़िल्में दी हैं और अब खबर आ रही है की इन दोनों 10 साल बाद एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर एक कॉमेडी फिल्म में हंसाने के लिए आने वाले है.
जी हाँ, हाल ही में ये खबर बॉलीवुड के गलियारों से निकल कर सामने आई है और प्रियर्दर्शन ने इस बारे में बात करते हुए कहा की "की फिलहाल मैं स्क्रिप्ट लिख कर रहा हूँ और फिल्म पर काम अगले साल सितम्बर - अक्टूबर के आस पास शुरु होगा".
बता दें की प्रियदर्शन और अक्षय कुमार ने एक साथ आखिरी बार 2009 में आई फिल्म 'दे दना दन' में काम किया था. दोनों ने साथ ही जितनी भी फ़िल्में की हैं लगभग सबका ही प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया रहा है. ऐसे में दोनों की जोड़ी के एक साथ आने को लेकर फैन्स काफी उत्सुक हैं.
फिलहाल अक्षय कुमार अगले महीने हमें राज मेहता के निर्देशन में बनी कॉमेडी फिल्म 'गुड न्यूज़' में करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और किआरा अडवाणी के साथ नज़र आएँगे. फिल्म में आदिल हुसैन, टिस्का चोपड़ा, गुलशन ग्रोवर और अंजना सुखानी भी अहम् किरदार निभाते दिखेंगे और यह रिलीज़ होगी 27 दिसम्बर को.
Thursday, November 28, 2019 14:04 IST