जैकलीन फ़र्नानडेज़ बॉलीवुड की सबसे मनमोहक अभिनेत्रियों में से एक हैं और किसी फिल्म में सिर्फ उनकी मौजूदगी फैन्स के लिए एक बड़ा आकर्षण का कारण होता है. सलमान खान के साथ 'किक' में जैकलीन दर्शकों को लुभा चुकी हैं और अब एक बार फिर उनके साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए तैयार हैं सलमान की आगामी फिल्म 'राधे' में.
ख़बरों के मुताबिक़ सलमान खान की आगामी एक्शन फिल्म 'राधे' में जैकलीन फ़र्नानडेज़ हमें एक डांस नंबर में हॉटनेस का तड़का लगाती हुई नज़र आएंगी. जैकलीन फ़र्नानडेज़ साजिद नडीआडवाला की 'किक' के गाने 'जुम्मे की रात' में अपना जलवा बिखेर चुकी हैं और अब एक बार फिर वे सलमान के साथ दिखेंगी जो भाईजान के फैन्स के लिए बढ़िया खबर है.
गाने की शूटिंग भी जल्द ही की जाएगी. 'राधे: यौर मोस्ट वांटेड कॉप' का निर्देशन करेंगे प्रभु देवा और फिल्म के निर्माता हैं सोहेल खान, सलमान खान और अतुल अग्निहोत्री. फिल्म में सलमान के साथ मुख्य भूमिका में दिखेंगी दिशा पाटनी और साथ ही जैकी श्रॉफ, रणदीप हूडा, भरत, और गौतम गुलाटी भी इस फिल्म में अहम् किरदारों में नज़र आएँगे.
फिलहाल सलमान दबंग 3 के प्रमोशन में व्यस्त हैं जो की 20 दिसम्बर को रिलीज़ होने जा रही है. प्रभु देवा के निर्देशन में दबंग 3 में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा, कीचा सुदीप, अरबाज़ खान, माही गिल, साई मंजरेकर भी अहम् किरदारों में दिखेंगे.
Monday, December 02, 2019 12:19 IST