भारत क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक क्रिकेट खिलाडी होने के साथ ही भारतीय सेना की टेरीटोरियल आर्मी की पैराशूट रेजिमेंट में ऑनरेरी लिऊटेनेन्ट कर्नल भी हैं. वे समय - समय पर अपनी रेजिमेंट के साथ सर्वे भी करते हैं और अब खबर आ रही है की वे जल्द ही सेना के जवानों पर आधारित एक टीवी शो के भी निर्माण करेंगे.
जी हाँ, इस टीवी शो में भारतीय सेना के 'परम वीर चक्र' और 'अशोक चक्र' से सम्मानित जवानों की कहानियों को दर्शाया जाएगा. धोनी इस शो के ज़रिये भारतीय सेना के जवानों और उनकी पर्सनल कहानियों को देश की जनता के सामने लाना चाहते हैं.
फिलहाल शो की स्क्रिप्ट पर काम शुरु कर दिया गया है और इसकी प्रोडक्शन टीम शो की शूटिंग शुरु करने के लिए जो परमिशन या इजाज़त लेनी ज़रूरी उस पर काम कर रही है. ये शो हमें टीवी पर साल 2020 के मध्य तक देखने को मिल सकता है.
धोनी ने इस साल क्रिकेट विश्व कप के बाद से क्रिकेट से एक ब्रेक लिया हुआ है और हाल ही में रांची में एक इवेंट के दौरान उनसे जब पुछा गया की वे वापसी कब करेंगे तो उन्होंने 'जनवरी तक मत पूछो'. मतलब धोनी अब हमें अगले साल जनवरी के बाद ही फील्ड पर दोबारा दिखेंगे.
Wednesday, December 11, 2019 12:25 IST