रणवीर सिंह को किसी भी तरह का रोल दे दिया जाए वे हर किरदार में जान डाल कर उसे सत्य बना कर सिल्वर स्क्रीन पर पेश करने की अद्भुत क्षमता रखते हैं जो की हर एक्टर में नहीं देखने को मिलता है. रणवीर अपने 10 साल के करियर में कई तरह के किरदार निभा चुके हैं और अब खबर है की वे जल्द ही सुपर हीरो भी बन सकते हैं.
जी हाँ, हालिया ख़बरों के मुताबिक रणवीर सिंह हमें भारत की मशहूर हिंदी कॉमिक्स 'राज कॉमिक्स' के सुपर हीरो 'नागराज' पर आधारित एक फिल्म में नज़र आ सकते हैं. नागराज को राज कॉमिक्स का सबसे ताकतवर सुपर हीरो माना जाता है जिसके भारत में लाखों दीवाने हैं.
राज कॉमिक्स द्वारा पहली बार नागराज पर कॉमिक्स 1986 में छपी थी और तब से लेकर आज तक नागराज के किरदार और उसकी शक्तियों में भी काफी बदलाव किये जा चुके हैं. हॉलीवुड की सुपर हीरो फिल्मों के तो भारत में करोड़ों फैन्स हैं मगर पहली बार एक भारतीय कॉमिक सुपर हीरो पर फिल्म देखना बॉलीवुड और रणवीर दोनों के फैन्स के लिए काफी इंटरेस्टिंग होगा.
बता दें की फिल्म को करण जोहर द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा. फिलहाल रणवीर अपनी आगामी कॉमेडी फिल्म 'जयेश्भाई जोरदार' में व्यस्त हैं और फिल्मी परदे पर वे हमें अगले साल कबीर खान की '83' में दीपिका पादुकोण के साथ दिखेंगे. यह फिल्म 10 अप्रैल 2020 को रिलीज़ होगी.
Thursday, December 12, 2019 13:22 IST