बचपन में आपने भी टीवी पर अपने पसंदीदा सुपर हीरो ही-मैन का कार्टून देखा ही होगा या फिर ही-मैन की कॉमिक्स आपकी फेवरेट रही होंगी. अगर ऐसा है तो तैयार हो जाइए एक बार फिर ही-मैन से मिलने के लिए और इस बार टीवी या कॉमिक्स पर नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स पर.
जी हाँ, डिजिटल एंटरटेनमेंट प्लेटफ़ॉर्म नेटफ्लिक्स ने हाल ही में 'ही-मैन' के किरदार पर आधारित एक वेब सीरीज की घोषणा की है जिसका टाइटल है 'ही-मैन: एंड द मास्टर्स ऑफ़ द यूनिवर्स'. सीरीज का पोस्टर भी बेहद शानदार है जिसे देख कर आपको भी आपका बचपन याद आ जाएगा. देखिये -
इस सीरीज में हमें फिर एक बार प्रिंस एडम ही-मैन बनकर अपने प्लेनेट 'एटरनिया' को 'स्केलेटौर' से बचाता हुआ नज़र आएगा और इसका निर्देशन करेंगे केविन स्मिथ. यह वेब सीरीज हमें अगले साल नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल सकती है.