अक्षय कुमार जिनकी हालिया रिलीज़ 'गुड न्यूज़' के लिए हर तरफ से गुड न्यूज़ ही आ रही है कॉमेडी के साथ - साथ एक्शन के लिए मशहूर हैं. यही कारण है की उन्हें खिलाडी कुमार भी कहा जाता है और सुनने में आ रहा है की खिलाडी कुमार हमें यशराज स्टूडियोज़ द्वारा निर्मित एक बिग बजट एक्शन फिल्म में नज़र आने वाले हैं.
इस फिल्म का निर्देशन 'अंजाम' और 'अर्जुन पंडित' जैसी फ़िल्में बनाने वाले निर्देशक राहुल रवैल के बेटे शिव रवैल करेंगे जिनकी ये डेब्यू बॉलीवुड फिल्म होगी. खबर है की फिलहाल इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है जो की अक्षय को काफी पसंद आई है. ये एक एक्शन - कॉमेडी फिल्म होगी जिसकी शूटिंग अगले के मध्य के बाद शुरु होगी.
अक्षय की आज रिलीज़ हुई फिल्म 'गुड न्यूज़' को भी बढ़िया रिव्यु मिल रहे हैं और लगता है अगला साल भी अक्षय के लिए बहुत सी गुड न्यूज़ लेकर आने वाला है. अक्षय अब हमें रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' में कैटरिना कैफ संग नज़र आएँगे जो की 27 मार्च 2020 को रिलीज़ होगी.
इसके बाद राघव लॉरेन्स की 'लक्ष्मी बम' में अक्षय और किआरा अडवाणी की जोड़ी प्रभु देवा की 'राधे' में सलमान खान और दिशा पाटनी से 22 मई को लोहा लेती दिखेगी और अंत में अक्षय की ऐतिहासिक एक्शन फिल्म 'पृथ्वीराज' जो की 13 नवम्बर 2020 को रिलीज़ होगी.
Friday, December 27, 2019 16:40 IST