जी हाँ, 'भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया' के निर्देशक अभिषेक दुधैय्या ने ट्विटर पर अजय का फर्स्ट लुक फैन्स के साथ साझा किया जिसमे अजय हमें भारतीय एयरफोर्स के स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्निक के किरदार में चेहरे पर दमदार भाव लिए नज़र आ रहे हैं. अजय को ऐसे किरदार में आपने पहले कभी नहीं देखा होगा और उनका फर्स्ट लुक देखने के बाद आपसे फिल्म देखने के लिए इंतज़ार करना मुश्किल होने वाला है. देखिये -
It's a privilege to present @ajaydevgn sir's first look as Sq. Ld. Vijay Karnik from my upcoming directorial film #BhujThePrideOfIndia . #14Aug2020. pic.twitter.com/5pZiORdXjs
— Abhishekdudhaiya (@AbhishekDudhai6) January 1, 2020
बता दें की इस फिल्म में अजय देवगन के साथ - साथ संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, रना दग्गुबती, इहाना ढिल्लों, एमी विर्क, महेश शेट्टी, प्रणिता सुभाष और विद्युत् जामवाल भी अहम् भूमिकाओं में दिखेंगे. अभिषेक दुधैय्या द्वारा निर्देशित इस फिल्म के निर्माता हैं भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, क्रिशन कुमार, गिन्नी खनुजा, वजीर सिंह, अभिषेक दुधैय्या और कुमार मंगत पाठक.
'भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया' 1971 'भारत - पाक' जंग पर आधारित फिल्म है जब भारतीय वायुसेना के गुजरात के भुज एअरपोर्ट के इनचार्ज विजय कार्निक ने वहां की 300 लोकल औरतों की मदद से रातों-रात सेना के लिए के लिए एयरस्ट्रिप तैयार की थी. ये फिल्म हमें 14 अगस्त, 2020 को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी. इसके अलावा अजय हमें इस साल रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' में बाजीराव सिंग्हम के केमियो रोल में भी नज़र आएँगे जो की 27 मार्च को रिलीज़ होगी और इसके बाद वे अमित रविन्द्र नाथ शर्मा की फिल्म 'मैदान' में भी दिखेंगे जो की 27 नवम्बर को रिलीज़ होगी.