'भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया' से 'स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्निक' के रूप में दिखे अजय देवगन

Thursday, January 02, 2020 14:06 IST
By Santa Banta News Network
अजय देवगन अगले हफ्ते रिलीज़ होने जा रही ओम राउत की ऐतिहासिक एक्शन-ड्रामा फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वारियर' में लोगों को छत्रपति शिवाजी महाराज के साहसी सेनापति की गाथा से अवगत करवाने के बाद हमें अभिषेक दुधैय्या की 'भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया' में स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्निक के किरदार में दुशमनो को मुंह तोड़ जवाब दते हुए नज़र आएँगे और फिल्म से उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ गया जो की बेहद दमदार है.

जी हाँ, 'भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया' के निर्देशक अभिषेक दुधैय्या ने ट्विटर पर अजय का फर्स्ट लुक फैन्स के साथ साझा किया जिसमे अजय हमें भारतीय एयरफोर्स के स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्निक के किरदार में चेहरे पर दमदार भाव लिए नज़र आ रहे हैं. अजय को ऐसे किरदार में आपने पहले कभी नहीं देखा होगा और उनका फर्स्ट लुक देखने के बाद आपसे फिल्म देखने के लिए इंतज़ार करना मुश्किल होने वाला है. देखिये -



बता दें की इस फिल्म में अजय देवगन के साथ - साथ संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, रना दग्गुबती, इहाना ढिल्लों, एमी विर्क, महेश शेट्टी, प्रणिता सुभाष और विद्युत् जामवाल भी अहम् भूमिकाओं में दिखेंगे. अभिषेक दुधैय्या द्वारा निर्देशित इस फिल्म के निर्माता हैं भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, क्रिशन कुमार, गिन्नी खनुजा, वजीर सिंह, अभिषेक दुधैय्या और कुमार मंगत पाठक.

'भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया' 1971 'भारत - पाक' जंग पर आधारित फिल्म है जब भारतीय वायुसेना के गुजरात के भुज एअरपोर्ट के इनचार्ज विजय कार्निक ने वहां की 300 लोकल औरतों की मदद से रातों-रात सेना के लिए के लिए एयरस्ट्रिप तैयार की थी. ये फिल्म हमें 14 अगस्त, 2020 को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी. इसके अलावा अजय हमें इस साल रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' में बाजीराव सिंग्हम के केमियो रोल में भी नज़र आएँगे जो की 27 मार्च को रिलीज़ होगी और इसके बाद वे अमित रविन्द्र नाथ शर्मा की फिल्म 'मैदान' में भी दिखेंगे जो की 27 नवम्बर को रिलीज़ होगी.
एलोन मस्क की मां के साथ सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करती दिखी जैकलीन!

हिंदी सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज़ ने न केवल अपनी सुंदरता से बल्कि अपने ऑन-स्क्रीन प्रदर्शनों

Tuesday, April 22, 2025
पुलकित और इसाबेल की जोड़ी बड़े पर्दे पर रोमांटिक धमाका करने के लिए तैयार, मजेदार टीजर रिलीज़!

पुलकित सम्राट जिन्होंने फिल्म 'तैश' में अपने अभिनय कौशल से लोगों को दीवाना बना लिया था, वह अब अपनी अगली फिल्म

Tuesday, April 22, 2025
समंदर के पास अपनी हॉट तस्वीरें शेयर करके नेहा शर्मा ने बढ़ाया सोश्ल मीडिया का तापमान!

हिंदी सिनेमा की युवा खुबसूरत अदाकारा नेहा शर्मा फिल्म 'तान्हाजी' से काफी लोकप्रियता हांसिल कर चुकी हैं| अभिनेत्री

Monday, April 21, 2025
सस्पेंस और थ्रिल से भरी रानी मुखर्जी स्टारर 'मर्दानी 3' की रिलीज़ डेट जारी!

फिल्म 'मर्दानी' और 'मर्दानी 2' से सबको हैरान करने के बाद रानी मुखर्जी अब इस कहानी का तीसरा भाग 'मर्दानी 3' लेकर

Monday, April 21, 2025
रुबीना और असीम के झगड़े से लेकर लवकेश कटारिया के मेंटर टेकओवर तक, 'बैटलग्राउंड' शो ने हर तरफ से वायरल!

एक सप्ताह बीत गया, घर में अराजकता का माहौल था और बैटलग्राउंड पीछे हटने को तैयार नहीं था। इस सप्ताह बैटलग्राउंड

Tuesday, April 15, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT