पिछले साल सैफ अली खान, फातिमा सना शेख और अली फज़ल के साथ 'डर एट द मॉल' और 'रागिनी एमएम्एस' जैसी फ़िल्में बनाने वाले निर्देशक पवन कृपलानी ने अपनी आगामी फिल्म की घोषणा की थी जिसका नाम है 'भूत पुलिस'. फिल्म की शूटिंग पिछले साल अगस्त से शुरु होनी थी मगर किन्ही कारणों से इसे आगे बढ़ा दिया गया था और अब एक बार फिर से ये फिल्म आगे बढ़ गयी है.
जी हाँ, हाल ही में खबर आ रही है की अब 'भूत पुलिस' इस साल मार्च के बजाये साल के अंत में फ्लोर पर जाएगी और हमें अगले साल देखने को मिलेगी. बता दें की पवन कृपलानी के निर्देशन में बन रही ये फिल्म एक हॉरर-कॉमेडी होगी जिसमे सैफ अली खान और अली फज़ल हमें भूत पकड़ने वाली पुलिस के किरदार में दिखेंगे. ये पहला मौका होगा जब सैफ, अली फज़ल और फातिमा सना शेख साथ काम करेंगे.
फिलहाल तो काम करना मुश्किल ही लग रहा है क्यूंकि अब तक फिल्म एक साल से ज्यादा आगे बढ़ चुकी है ऐसे में 'भूत पुलिस' का खेल खेला जाएगा या नहीं ये कहना मुश्किल है. फिल्मी परदे पर सैफ हमें अगले हफ्ते रिलीज़ होने जा रही ओम राउत की ऐतिहासिक एक्शन-ड्रामा फिल्म 'तानाजी' में अजय देवगन और काजोल के साथ नज़र आएँगे. फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज़ होगी और दीपिका पदुकोण की 'छपाक' से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेगी.
इसके अलावा सैफ अली खान हमें नितिन कक्कर की रोमांटिक - कॉमेडी फिल्म 'जवानी जानेमन' में तब्बू, अलाया फर्नीचरवाला, कुबरा सैत, चंकी पाण्डेय और भी कई कलाकारों संग नज़र आएँगे. फिल्म के निर्माता हैं जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, सैफ अली खान, और जे शेवकरमानी. जवानी जानेमन हमें 31 जनवरी 2020 को देखने को मिलेगी.
Friday, January 03, 2020 12:09 IST