ऐसी फिल्म हर फैन का सपना है और खबर है की हाल ही में जब इसी बात पर सलमान खान से सवाल किया गया तो उन्होंने इसके जवाब में कहा "हम तीनो को साथ लाने के लिए फिल्म का बजट बहुत ज्यादा बड़ा होना चाहिए. इस फिल्म के लिए 20000 से स्क्रीन्स लगेंगी और हमारे पास फिलहाल 5000-6000 स्क्रीन्स हैं. हमें ऐसी फिल्म बनाने के लिए और ज्यादा स्क्रीन्स की ज़रुरत है तब जा कर ही ये हो पाएगा".
अब स्क्रीन्स की बात की जाए तो वैसे तो भारत में 10000 से ज्यादा स्क्रीन्स हैं लेकिन फिर भी ये सलमान खान के बताये आंकड़े से आधी ही हैं. अब अगर कभी ऐसा सच में होता है की तीनो खांस एक साथ किसी फिल्म में नज़र आएँगे तो बजट बहुत बड़ा होना तो लाज़मी है और ऐसे में सलमान की स्क्रीन्स वाली बात भी सही है वरना फिल्म की लगात वसूलना ही मुश्किल हो सकता है.
गौरतलब है की राकेश रॉशान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'करण - अर्जुन' में सलमान खान और शाहरुख़ खान और राजकुमार संतोषी की क्लासिक कॉमेडी फिल्म 'अंदाज़ अपना - अपना' में सलमान खान और आमिर खान एक साथ नज़र आ चुके हैं मगर आमिर और शाहरुख़ कभी एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर किसी फिल्म में नहीं दिखाई दिए हैं.