पोस्टर में जॉन अब्राहम तिलक लगाए और कुरता पजामा पहने हुए बैठे हुए नज़र आ रहे हैं और गुस्से में किसी की तरफ घूर रहे हैं. जॉन का ये लुक काफी रोमांचक है जिसे देख कर लगता है फिर एक बार जॉन एक धाकड़ परफॉरमेंस देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बॉक्स ऑफिस इंडिया ने ट्विटर पर थोड़ी देर पहले ही 'मुंबई सागा' से जॉन का फर्स्ट लुक शेयर किया, देखिये -
.@TheJohnAbraham looks imposing in the first look from @_SanjayGupta's #MumbaiSaga. @emraanhashmi @SunielVShetty @prateikbabbar @manjrekarmahesh @MsKajalAggarwal pic.twitter.com/HqDrL6gWZx
— Box Office India (@boxofficeindia) January 13, 2020
बता दें की मुंबई सागा में जॉन अब्राहम के साथ - साथ इमरान हाश्मी, काजल अगरवाल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर, गुलशन ग्रोवर, रोहित रॉय, समीर सोनी, अमोल गुप्ते, शर्मन जोशी, पंकज त्रिपाठी, और इवान रॉड्रिग्ज़ भी अहम् किरदारों में दिखेंगे. संजय गुप्ता द्वारा निर्देशित इस फिल्म के निर्माता हैं भूषण कुमार, क्रिशन कुमार, अनुराधा गुप्ता और संगीता अहिर. ये फिल्म 19 जून 2020 को रिलीज़ होगी.