'कसौटी ज़िन्दगी' की और बिग बॉस 11 से घर - घर में मशहूर होने वाली हिना खान अब टीवी की दुनिया से बॉलीवुड का रुख कर चुकी हैं हैं और वे हमें जल्द ही विक्रम भट्ट की आगामी थ्रिलर फिल्म 'हैक्ड' से फिल्मी दुनिया में कदम रखती हुई नज़र आएंगी. हैक्ड का ट्रेलर आखिरकार जारी हो गया है जो की आपको इन्टरनेट की खतरनाक साइड से मिलवाता है.
फिल्म एक बड़ी कंपनी में काम करने वाली लड़की (हिना खान) की कहानी है जिससे एक 19 साल के लड़के को प्यार हो जाता है और उसका प्यार कबूल करने पर ये लड़का उसके सोशल मीडिया एकाउंट्स हैक कर उसकी प्राइवेट तस्वीरें लीक कर देता है और उसे ब्लैकमेल करता है. मगर सिर्फ एक नहीं यह लड़का और भी कई लड़कियों को अपना शिकार बनाता है और किस तरह इन्टरनेट और सोशल मीडिया की ये दुनिया किसी की ज़िन्दगी बर्बाद कर सकती है ये ट्रेलर में देखने को मिलता है. देखिये -
विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित हैक्ड में हिना खान के साथ - साथ रोहन शाह, मोहित मल्होत्रा और सिड मक्कड़ भी अहम् किरदारों में नज़र आएँगे. इस फिल्म के निर्माता है अमर ठक्कर और कृष्णा भट्ट और ये 7 फरवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.
Monday, January 20, 2020 13:32 IST