स्ट्रीट डांसर ने पहले दिन 10.26 करोड़ रुपये कमा कर एक अच्छी ओपनिंग ली और और शनिवार को कमाई में उछाल दिखाते हुए 13.21 करोड़ का बिज़नस किया. रविवार को भी फिल्म ने दमदार उछाल दिखाई और 17.76 करोड़ कमा कर पहले तीन दिन में कुल 41.23 करोड़ रुपये का बिज़नस कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट करके यह जानकारी दी, देखिये -
#StreetDancer3D puts up a healthy total in its weekend... Saw an upswing on Day 3, aided by #RepublicDay holiday... Strong in mass belt... Needs to maintain the pace on weekdays... Fri 10.26 cr, Sat 13.21 cr, Sun 17.76 cr. Total: ₹ 41.23 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 27, 2020
स्ट्रीट डांसर को कंगना रनौत और जस्सी गिल की 'पंगा' और अजय देवगन की 'तानाजी' से भी कड़ी टक्कर मिल रही है इसके बावजूद फिल्म का प्रदर्शन बढ़िया है. बता दें की रेमो डीसूज़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रभु देवा, नोरा फतेही, अपार्शक्ति खुराना, पुनीत पाठक, सलमान युसूफ खान, राघव जुयाल, धर्मेश येलांडे और भी कई कलाकार अहम् किरदारों में दिखे हैं. फिल्म के निर्माता हैं भूषण कुमार, क्रिशन कुमार और लिज़ेल डीसूज़ा और ये 24 जनवरी को रिलीज़ हुई है.