फिल्मफेयर अवार्ड्स 2020: गली बॉय के नाम रही शाम

Monday, February 17, 2020 15:30 IST
By Santa Banta News Network
15 फरवरी को गुवाहाटी में 65वें फिल्म्फैर अवार्ड्स समारोह का आयोजन किया गया जहां हमारे मनपसंद सितारों की मौजूदगी से शाम रंगीन हो गयी और माहौल भी खुशनुमा हो गया. फिल्म्फैर अवार्ड्स 2020 में कारन जोहर, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, माधुरी दिक्षित, विकी कौशल, अलिया भट्ट, भूमि पेड़नेकर समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने कदम रखा और हर साल की तरह इस साल भी हर कोई यही जानना चाह रहा था की आखिर कौन सा अवार्ड किस सितारे के गले लगेगा.

इंतज़ार अब ख़त्म हो चूका है क्यूंकि रिजल्ट्स एनाउंस हो चुके हैं और ये साल ज़ोया अख्तर की सुपरहिट फिल्म गली बॉय के नाम रहा. इस फिल्म ने इतिहास रचते हुए 13 फिल्म्फैर अवार्ड्स जीते जिनमे रणवीर को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड, आलिया का बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड, सिधान्त चतुर्वेदी का बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवार्ड, और साथ ही बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट म्यूज़िक एल्बम, बेस्ट लिरिक्स, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट डायलॉग शामिल हैं.

गली बॉय ने संजय लीला भंसाली की ब्लैक का रिकॉर्ड तोड़ कर ये कीर्तिमान बनाया है. ब्लैक ने 11 फिल्मफैर जीते थे. कुल मिलाकार 65वें फिल्म्फैर अवार्ड्स की शाम गली बॉय के ही नाम रही. देखिये अवार्ड्स की पूरी लिस्ट -

बेस्ट फिल्म - 'गली बॉय'

बेस्ट डायरेक्टर - ज़ोया अख़्तर (गली बॉय)

बेस्ट फिल्म (क्रिटिक्स) - आर्टिकल 15 (अनुभव सिन्हा) और सोनचिड़िया (अभिषेक चौबे)

बेस्ट एक्टर - रणवीर सिंह (गली बॉय)

बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स )- आयुष्मान खुराना (आर्टिकल 15)

बेस्ट एक्ट्रेस - आलिया भट्ट (गली बॉय)

बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) - भूमि पेडनेकर (सांड की आंख) - तापसी पन्नू (सांड की आंख)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस - अमृता सुभाष (गली बॉय)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर - सिद्धांत चतुर्वेदी (गली बॉय)

बेस्ट म्यूजिक एलबम - जोया अख्तर -अंकुर तिवारी (गली ब्वॉय) और मिथून, अमाल मलिक, विशाल मिश्रा, आकाश सचदेव (कबीर सिंह)

बेस्ट लिरिक्स - अंकुर तिवारी (अपना समय आएगा)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) - अरिजीत सिंह (कलंक नहीं, 'कलंक')

बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल) - शिल्पा राव (घुंघरू,'वार')

बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर - आदित्य धर (उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक)

बेस्ट डेब्यू एक्टर - अभिमन्यु दासानी (मर्द को दर्द नहीं होता)

बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस - अनन्या पांडे (स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 और पति पत्नी और वो)
जिम के अंदर अपनी बोल्डनेस का प्रदर्शन करती दिखी शर्लिन चोपड़ा!

शर्लिन चोपड़ा आए दिन अपने हॉट तस्वीरों और वीडियोज़ के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक बार फिर से शर्लिन ने अपनी

Saturday, May 10, 2025
भारत-पाकिस्तान के बीच लड़ाई में सशस्त्र बलों के समर्थन में उतरा पूरा बॉलीवुड!

भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के मद्देनजर, भारतीय सेना ने एक निर्णायक काउंटर-ड्रोन ऑपरेशन चलाया, जिसमें

Saturday, May 10, 2025
डिवाइन इन द स्पॉटलाइट: परीमैच ने भारतीय रैप आइकन के साथ की खास मुलाकात!

बेस गिर गया, रोशनी मंद हो गई, और ऊर्जा बढ़ गई क्योंकि अग्रणी वैश्विक गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म परीमैच ने अपने वैश्विक ब्रांड

Saturday, May 10, 2025
रेमो डिसूजा ने अमेज़न एमएक्स प्लेयर के शो 'हिप हॉप इंडिया सीजन 2' को बताया खास!

रियलमी हिप हॉप इंडिया सीजन 2 की शुरुआत अमेज़न एमएक्स प्लेयर - अमेज़न की मुफ्त वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा पर स्क्रीन

Saturday, May 10, 2025
गॉडज़िला एक्स कॉन्ग: न्यू सुपरनोवा मॉन्स्टरवर्स मूवी का धमाकेदार टीज़र रिलीज़!

हाल ही में हॉलीवुड की लोकप्रिय निर्माण कंपनी वार्नर ब्रदर्स और लीजेंडरी पिक्चर्स ने मॉन्स्टरवर्स सीरीज़ के न्यू चैप्टर की

Saturday, May 10, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT