छत्रपति शिवाजी महाराज के साहसी सूबेदार तानाजी मलुसरे की विजय गाथा पर आधारित ये फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आई है की सातवें हफ्ते भी फिल्म ने 1.89 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर 275 का आंकड़ा भी पार कर लिया है. तानाजी अब तक भारत में 276.90 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है और इसके साथ ही अब ये फिल्म बॉलीवुड की ऑल टाइम ग्रौस्सर्स की लिस्ट में शाहिद कपूर - किआरा अडवाणी की कबीर सिंह (278.24 करोड़) को रिप्लेस करने की राह पर है. बॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट कर तानाजी की कमाई के आंकड़े साझा किये -
#Tanhaji crosses ₹ 275 cr... Has ample stamina, despite new films invading the marketplace week after week + limited screens and shows... [Week 7] Fri 52 lakhs, Sat 63 lakhs, Sun 74 lakhs. Total: ₹ 276.90 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 24, 2020
गौरतलब है की ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म तानाजी में अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल के साथ शरद केलकर, ल्युक केनी, विपुल गुप्ता, पद्मावती, शशांक शेंदे, देवदत्त नागे, नेहा शर्मा, अजिक्य देओ और भी कई कलाकार नज़र आये हैं. फिल्म के निर्माता है अजय देवगन, भूषण कुमार और क्रिशन कुमार. ये फिल्म इस साल 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी.