सनी देओल अपनी अगली फिल्म में बनेंगे आर्मी ऑफिसर, ये होगा टाइटल

Thursday, April 09, 2020 16:29 IST
By Santa Banta News Network
'घायल', 'जिद्दी', 'जीत', 'घातक', 'बॉर्डर' 'ग़दर' और भी कई एवरग्रीन बॉलीवुड में फिल्मों में काम कर चुके एक्टर सनी देओल बॉलीवुड के दिग्गज सितारों में शामिल हैं जिनकी एक ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग है. चाहे सनी की किस्मत पिछले कुछ सालों से उनका साथ ना दे रही हो मगर उनके फैन्स आज भी उनके लिए लॉयल हैं और उनकी हर एक फिल्म का दिल थाम कर इंतज़ार करते हैं जिनके लिए अब बड़ी खबर आ रही है.

सनी देओल हमें जल्द ही एक दमदार एक्शन फिल्म में नज़र आने वाले हैं जिसमे वे लम्बे समय के बाद एक आर्मी ऑफिसर के किरदार में नज़र आएँगे'. इस फिल्म का टाइटल होगा 'द ब्लाइंड केस' जिसका निर्देशन करेंगे तेलुगु निर्देशक हनु राघवपुड़ी और माना जा रहा है की इससे सनी बॉलीवुड में एक सॉलिड कमबैक करने के लिए तैयार हैं और उन्हें फिर से एक आर्मी करैक्टर में देखना उनके फैन्स के लिए भी एक ट्रीट होगा.

बता दें की इससे पहले सनी हमें 'बॉर्डर' में भी महावीर चक्र प्राप्त स्वर्गीय ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी के किरदार में हमें नज़र आ चुके हैं. जे पी दत्ता की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी जिसने उस समय रिकॉर्ड तोड़ बिज़नेस किया था. सनी की आखिरी बॉलीवुड फिल्म थी बेहज़ाद ख़मबाटा की एक्शन-थ्रिलर 'ब्लैंक' जिसमे वे करण कपाड़िया और करणवीर शर्मा के साथ नज़र आये थे. फिल्म को ख़ास रिव्यु नही मिले थे और बॉक्स ऑफिस पर नाकामयाब रही थी.
फिल्म 'द रॉयल्स' के सॉंग 'अदाएं तेरी' में ईशान खट्टर और नोरा फतेही के ऑन स्क्रीन ठुमके वायरल!

नेटफ्लिक्स की आने वाली रोमांटिक कॉमेडी द रॉयल्स ने हाल ही में अपना गाना अदाएं तेरी रिलीज़ किया है - और इसने सभी को

Saturday, May 03, 2025
रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर अपने दिल को छू लेने वाले 'सीक्रेट सेल्फी' कलेक्शन को साँझा किया!

लोकप्रिय भारतीय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने एक बार फिर इंस्टाग्राम पर "सीक्रेट सेल्फी" का एक अंतरंग और दिल को छू लेने

Saturday, May 03, 2025
एक बार फिर सावी बनकर लौटीं भाविका शर्मा, 'गुम है किसी के प्यार में' में फिर जीतेंगी दिल!

स्टार प्लस का फेवरेट शो गुम है किसी के प्यार में अपनी दमदार कहानी, इमोशनल मोमेंट्स और यादगार किरदारों की वजह से

Saturday, May 03, 2025
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध के बीच हनिया आमिर ने फर्जी बयान पर तोड़ी चुप्पी!

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर गलत सूचनाओं की बाढ़ आ गई है। इस डिजिटल तूफान की सबसे प्रमुख

Saturday, May 03, 2025
के-पॉप और पंजाबी पॉप का मिलन: जैक्सन वांग और दिलजीत दोसांझ ने बनाया धमाकेदार कॉलैब 'बक'!

वैश्विक संगीत जगत में सनसनी फैलाने वाली एक रोमांचक घोषणा में, के-पॉप सुपरस्टार जैक्सन वांग और पंजाबी संगीत

Saturday, May 03, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT