'घायल', 'जिद्दी', 'जीत', 'घातक', 'बॉर्डर' 'ग़दर' और भी कई एवरग्रीन बॉलीवुड में फिल्मों में काम कर चुके एक्टर सनी देओल बॉलीवुड के दिग्गज सितारों में शामिल हैं जिनकी एक ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग है. चाहे सनी की किस्मत पिछले कुछ सालों से उनका साथ ना दे रही हो मगर उनके फैन्स आज भी उनके लिए लॉयल हैं और उनकी हर एक फिल्म का दिल थाम कर इंतज़ार करते हैं जिनके लिए अब बड़ी खबर आ रही है.
सनी देओल हमें जल्द ही एक दमदार एक्शन फिल्म में नज़र आने वाले हैं जिसमे वे लम्बे समय के बाद एक आर्मी ऑफिसर के किरदार में नज़र आएँगे'. इस फिल्म का टाइटल होगा 'द ब्लाइंड केस' जिसका निर्देशन करेंगे तेलुगु निर्देशक हनु राघवपुड़ी और माना जा रहा है की इससे सनी बॉलीवुड में एक सॉलिड कमबैक करने के लिए तैयार हैं और उन्हें फिर से एक आर्मी करैक्टर में देखना उनके फैन्स के लिए भी एक ट्रीट होगा.
बता दें की इससे पहले सनी हमें 'बॉर्डर' में भी महावीर चक्र प्राप्त स्वर्गीय ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी के किरदार में हमें नज़र आ चुके हैं. जे पी दत्ता की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी जिसने उस समय रिकॉर्ड तोड़ बिज़नेस किया था. सनी की आखिरी बॉलीवुड फिल्म थी बेहज़ाद ख़मबाटा की एक्शन-थ्रिलर 'ब्लैंक' जिसमे वे करण कपाड़िया और करणवीर शर्मा के साथ नज़र आये थे. फिल्म को ख़ास रिव्यु नही मिले थे और बॉक्स ऑफिस पर नाकामयाब रही थी.
Thursday, April 09, 2020 16:29 IST