अक्षय कुमार जिन्होंने कुछ दिन पहले ही कोरोना वायरस संकट में मदद और राहत के लिए 25 करोड़ की राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में दान की थी वे अब फिर एक बार मदद के लिए आगे आये हैं और इस बार उन्होंने बीएमसी यानी ब्रिहनमुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन की मदद के लिए 3 करोड़ रुपये का दान किया है. ये रकम अक्षय ने पीपीई, मास्क, और कोरोना टेस्टिंग के लिए दी है.
अक्षय लगातार कोरोना वायरस को लेकर लोगों को अवेयर करने में लगे हुए हैं और साथ ही वे इस मुश्किल समय में आम लोगों की मदद करने वालों और ज़रूरी सामान और सेवाएँ प्रदान करने वाले हीरोज़ को धन्यवाद करने के लिए उन्होंने हाल ही में एक सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड भी शुरू किया है जिसमे वे हाथों में एक सफ़ेद प्लैंक कार्ड पकड़े हुए दिख हैं और उस पर लिखा है 'दिल से थैंक यू'.
फिल्मी परदे पर अक्षय की अगली फिल्म है रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की सूर्यवंशी जिसमे वे कैटरिना कैफ के साथ दिखेंगे. साथ ही फिल्म अजय देवगन और रणवीर सिंह भी बाजीराव सिंघम और सिम्बा के किरदारों में केमियो रोल में नज़र आएँगे. ये फिल्म 24 मार्च को रिलीज़ होनी थी मगर फिलहाल के लिए इसे आगे बढ़ा दिया गया है और नयी रिलीज़ डेट हालात सामान्य होने के बाद ही सामने आएगी.