बॉलीवुड में अब तक सैंकड़ों सितारे कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न हुई संकट की इस घडी में आगे आ कर लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ा चुके हैं और अब भी ऐसे सितारों का आंकड़ा बढ़ ही रहा है. हाल ही में संजय दत्त और अर्जुन कपूर के बाद अब बॉलीवुड की ग्रीक गॉड ऋतिक रॉशन का नाम भी अब ऐसे सितारों की लिस्ट में शामिल हो गया है. कुछ दिन पहले फोटोग्राफर्स की मदद के बाद अब ऋतिक डेली वेज वर्कर्स की मदद के लिए आगे आये हैं.
ऋतिक ने अब टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन यानी की सिंटा के माध्यम से 4000 दिहाड़ी कामगारों की मदद का फैसला किया है जिसके लिए उन्होंने 25 लाख रुपये की रकम दान भी किया है. इस आर्थिक मदद के साथ - साथ ऋतिक रॉशन ऐसे लोगों को ज़रूरत के सामान की भी सप्लाई पहुंचा कर मदद कर रहे हैं. ऋतिक के अलावा अमिताभ, शाहरुख़, सलमान, आमिर, अक्षय, कार्तिक, वरुण, विकी कौशल, अनुष्का समेत और भी कई सितारे अब तक मदद का हाथ बढ़ा चुके हैं.
फ़िल्मी परदे पर ऋतिक की आखिरी फिल्म थी सिद्धार्थ आनंद की एक्शन-थ्रिलर 'वॉर' जिसमे वे टाइगर श्रॉफ के साथ नज़र आये थे. फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी जो की बॉलीवुड की सबसे फिल्मों में से एक है. चर्चा है की ऋतिक अब इसके सीक्वल 'वॉर 2' में भी काम करने वाले हैं जिसके लिए फिलहाल उनके साथ सेकंड लीड एक्टर की तलाश जारी है.
Friday, April 17, 2020 16:00 IST