इस विडियो में अमिताभ ऋषि कपूर से पहली बार मिलने से लेकर उनके जीवन के अंतिम क्षणों तक को ज़ाहिर करते दिख रहे हैं. वे कहते हैं "पहली बार उन्हें चेंबूर में उनके घर देवनार कॉटेज में देखा था, युवा, ऊर्जावान, उत्साहित, आंखों में शरारत लिए चिंटू को उन दुर्लभ क्षणों में देखा था, जब मुझे राज जी के घर एक शाम आमंत्रित होने का सौभाग्य मिला था". अमिताभ आगे ये भी बताते हैं की वे अक्सर ऋषि कपूर को आरके स्टूडियोज़ में देखा करते थे जहाँ उन्हें उनकी पहली फिल्म बॉबी के लिए ट्रेन किया जा रहा था.
ऋषि जी की तारीफ करते हुए बच्चन उनकी चाल का भी ज़िक्र करते हैं और कहते हैं की उनके चलने का तरीका उनके दादा पृथ्वीराज कपूर से मिलता था और जब वे अपने डायलॉग बोलते थे तो देखने वाले को उनके हर शब्द पर यकीन होता था. देखिये -
बता दें की ऋषि कपूर पिछले 2 साल से कैंसर से ग्रस्त थे. वे पिछले साल ही करीब एक साल न्यूयॉर्क में इलाज करवाने के बाद भारत वापस लौटे थे जिसके बाद भी उन्हें इस साल फरवरी में तबियत बिगड़ने की वजह से दो बार अस्पताल में भरती करवाया गया था. बीते बुधवार भी ऋषि कपूर को तबियत खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भारती करवाया गया था जिसके बाद अगली सुबह 8 बज कर 45 मिनट पर 67 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.