फर्स्टपोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक़ सोनू ने शनिवार को फिर से उत्तर प्रदेश जाने के लिए वहां की सरकार से सभी ज़रूरी परमिशन लेने के बाद प्रवासी मजदूरों के घर जाने के लिए बसों का इंतज़ाम किया. इस बारे में बात करते हुए सोनू ने कहा की "ये मेरे लिए बहुत ही इमोशनल सफ़र रहा है क्यूंकि इन लोगों को घरों से दूर वापस जाने के लिए पैदल चलता देख कर मुझे बहुत दुःख होता है. जब तक आखिरी मजदूर अपने परिवार और प्रियजनों के पास वापस नहीं पहुँच जाता तब तक मैं इनकी मदद करता रहूँगा".
ख़बरों के मुताबिक़ मुंबई के वडाला इलाके से लखनऊ, हरदोई, प्रतापगढ़, और सिद्धार्थनगर के अलावा झारखंड व बिहार के लिए भी बसें रवाना हुई. इससे पहले भी सोनू ने मदद के लिए पंजाब में डॉक्टर्स के लिए 1500 पीपीइ किट्स का इंतज़ाम किया था साथ ही उन्होंने अपना मुंबई स्थित होटल भी पीड़ितों के लिए खोला था. साथ ही वे हजारों ज़रुरतमंदों के खाने - पीने का भी इंतज़ाम करते आये हैं. फ़िल्मी परदे पर सोनू इस साल चंद्रप्रकाश द्विवेदी की 'पृथ्वीराज' में अक्षय कुमार के साथ नज़र आएँगे. ये फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज़ हो सकती है.