सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों के लिए फिर किया बसों का इंतज़ाम, कहा 'करता रहूँगा मदद'

Monday, May 18, 2020 15:06 IST
By Santa Banta News Network
देश में सबसे ज्यादा अगर किसी को कोरोना वायरस व लॉकदिवं के कारण नुक्सान हुआ है तो वे हैं प्रवासी मज़दूर जो की इन हालात में अपने घर जाने को तरस रहे हैं, रोटी - पानी को तरस रहे हैं और कई लाख तो पैदल ही अपने घरों के लिए हज़ारों किलोमीटर के सफ़र पर निकल पड़े हैं. इनकी हालत देख कर सरकार समेत कई बॉलीवुड सितारे भी मदद को आगे आये हैं जिनमे अभुनेता सोनू सूद का नाम भी शामिल है. सोनू ने कुछ दिन पहले ही मुंबई से वापस घर जाने के लिए 300 से ज्यादा दिहाड़ी मजदूरन के लिए बसों का इंतज़ाम किया था और अब उन्होंने फिर एक बार मदद का हाथ बढ़ाया है.

फर्स्टपोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक़ सोनू ने शनिवार को फिर से उत्तर प्रदेश जाने के लिए वहां की सरकार से सभी ज़रूरी परमिशन लेने के बाद प्रवासी मजदूरों के घर जाने के लिए बसों का इंतज़ाम किया. इस बारे में बात करते हुए सोनू ने कहा की "ये मेरे लिए बहुत ही इमोशनल सफ़र रहा है क्यूंकि इन लोगों को घरों से दूर वापस जाने के लिए पैदल चलता देख कर मुझे बहुत दुःख होता है. जब तक आखिरी मजदूर अपने परिवार और प्रियजनों के पास वापस नहीं पहुँच जाता तब तक मैं इनकी मदद करता रहूँगा".

ख़बरों के मुताबिक़ मुंबई के वडाला इलाके से लखनऊ, हरदोई, प्रतापगढ़, और सिद्धार्थनगर के अलावा झारखंड व बिहार के लिए भी बसें रवाना हुई. इससे पहले भी सोनू ने मदद के लिए पंजाब में डॉक्टर्स के लिए 1500 पीपीइ किट्स का इंतज़ाम किया था साथ ही उन्होंने अपना मुंबई स्थित होटल भी पीड़ितों के लिए खोला था. साथ ही वे हजारों ज़रुरतमंदों के खाने - पीने का भी इंतज़ाम करते आये हैं. फ़िल्मी परदे पर सोनू इस साल चंद्रप्रकाश द्विवेदी की 'पृथ्वीराज' में अक्षय कुमार के साथ नज़र आएँगे. ये फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज़ हो सकती है.
बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी- जो आने वाले समय बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं!

इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी की जानकारी देने वाले हैं| जो आने वाले समय में ओटीटी और बड़े

Wednesday, July 16, 2025
वाणी कपूर स्टारर थ्रिलर ओटीटी डेब्यू 'मंडला मर्डर्स' का मजेदार ट्रेलर रिलीज़- नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर!

नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) अपनी बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर सीरीज़, मंडला मर्डर्स, 25 जुलाई

Wednesday, July 16, 2025
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' से बस एक धड़क सॉंग रिलीज़!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार 12 जुलाई को रिलीज़ कर दिया गया था और इसने इंटरनेट पर आते तहलका मचा दिया

Tuesday, July 15, 2025
आर माधवन और फातिमा सना शेख का रोमांस से भरा हुआ 'बराबरी वाला प्यार' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम!

नेटफ्लिक्स ने अपने नवीनतम रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'आप जैसा कोई' को नेटफ्लिक्स पर लोगों के सामने पेश कर

Tuesday, July 15, 2025
आखिर क्यों 'वॉर 2' की रिलीज़ डेट के दिन रश्मिका और आयुष्मान स्टारर 'थामा' का टीज़र लॉन्च होगा?

ओमान के खूबसूरत नज़ारों में अपना 29वां जन्मदिन मनाने के बाद, रश्मिका मंदाना तेज़ी से काम पर लौट आई थी। लोकप्रिय

Tuesday, July 15, 2025